Advertisement

Indore Temple: इंदौर में नया अन्नपूर्ण मंदिर तैयार, शुक्रवार को होगा लोकार्पण

Share
Advertisement

Indore Temple: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में प्रसिध्द अन्नपूर्ण मंदिर संगमरमर से तराश कर नया मंदिर बना है। इस मंदिर पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए है। मंदिर के निर्माण में तीन साल का समय लगा है, इस मंदिर का लोकार्पण 3 फरवरी को धूमधाम से होगा। आपको बता दें कि गुरुवार को 108 कलशों से मूर्ति का स्नान किया गया और फिर 3 फरवरी को मुख्य आयोजन में शिखर पर कलश प्रतिष्ठा, ध्वजारोपण के बाद शाम 4 बजे से मंदिर का लोकार्पण होगा। दरअसल, नए मंदिर की लंबाई 108 फीट और चौड़ाई 54 फीट है। मुख्य कलश की ऊंचाई 81 फी है। नए मंदिर का निर्माण 6600 वर्गफीट में किया गया है। नया मंदिर सफेद मकराना संगमरमर से बनाया गया है। नए मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की 31 जनवरी से हो चुकी है।

Advertisement

तीन साल बाद मंदिर तैयार


नए मंदिर का भूमिपूजन तीन साल पहले 29 जनवरी को किया गया था, लेकिन कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन में मंदिर का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ। 6 महीने तक काम बंद रहा, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद निर्माण की गति तेज हुई और मंदिर तीन साल बाद पूरा हो गया है।

मंदिर का आकर्षक गेट


पुराना अन्नपूर्णा मंदिर आर्य और द्रविड़ स्थापत्य शैली में बनाया गया है। आपको बता दें कि मंदिर का द्वार मन को मोहित करने वाला है। मंदिर का निर्माण महामंडलेश्वर प्रभानंदगिरि महाराज ने वर्ष 1995 में करवाया था। इस तरह के गेट दक्षिण भारत के मंदिरों में देखने को मिलते है। मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण 1975 में किया गया था। मंदिर की बाहरी दीवारों पर रंगीन पौराणिक आकृतियां बनी है। परिसर में मां अन्नपूर्ण, शिव, हनुमान, कालभैरव इत्यादि के मंदिर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *