Advertisement

Etawah में ढोल-मुनादी करवाकर कई अपराधियों की संपत्ति कुर्क, जानें पूरा मामला

Share
Advertisement

इटावा(Etawah) जिले में विभिन्न क्षेत्रों में गैंगस्टर अपराधियों के घर ढोल नगाड़ों के साथ क्षेत्र में मुनादी करके कुर्की की कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा की गई। जिसमें एक टॉप टेन अपराधी है। तो अन्य तीन लोग अन्य अपराधिक गतिविधियों के चलते गैंगस्टर में पाबंद किए गए है। जिनकी संपत्ति कुर्क की गई है।

Advertisement

बताते चलें जिले के विभिन्न स्थानों में चार अपराधीयों की संपत्ति कुर्क करने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ढोल पिटवाकर और माइक से मुनादी करवाकर संपत्तियां कुर्क करवा दी है। चारों अपराधियों की करीब 1 करोड़ 77 लाख की संपति जब्त की गई है।

सभी संपत्तियों पर लगाया बोर्ड

निलेश यादव की संपत्ति कुर्क करने के लिए एसडीएम कौशल किशोर, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने सभी संपत्तियों पर बोर्ड लगा कर कुर्क कर ली गई। साथ ही लोगों को मुनादी करके सचेत किया गया कि वे यह कुर्क संपत्तियां किसी भी कीमत पर खरीद-फरोख्त न करें। जसवन्तनगर क्षेत्र के टॉप 10 तथा गैंगस्टर एक्ट में नामित अभियुक्त नीलेश उर्फ रिंकू उर्फ मोटा पुत्र जगर सिंह निवासी परसौआ थाना जसवन्तनगर के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर चल-अचल सम्पति की कुर्की भारी पुलिस बल के साथ उसके ठिकानों की गई है।

वहीं दूसरा मामला थाना कोतवाली पुलिस ने विकास पुत्र स्व संजेश कुमार, शिवम, विशाल निवासी कछपुरा थाना इकदिल के खिलाफ जांच पड़ताल में पाया कि तीनों भाई गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप कारित कर धन व संपत्ति अर्जित किया है। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाई अमल लाई गई है। जिसमें 12 लाख 4 हजार कीमत की संपत्ति को जब्त की गई है। इस मौके पर नायब तहसीलदार सदर लेखपाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा भारी पुलिस बल के साथ आरोपियों की थाना इकदिल क्षेत्र में एक प्लाट एक मकान जब्त किया गया है।

इटावा से चंचल दुबे की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Etawah में कोऑपरेटिव चुनाव को लेकर धांधली का आरोप, यहां जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें