Advertisement

I.N.D.I.A: महाराष्ट्र में भी विपक्ष को झटका! ‘I.N.D.I.A गठबंधन खत्म हो गया है’- प्रकाश आंबेडकर

Share
Advertisement

I.N.D.I.A: पश्चिम बंगाल पंजाब और बिहार के  बाद अब महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया है कि INDIA गठबंधन खत्म हो चुका है। प्रकाश आंबेडकर ने शुक्रवार को मुंबई में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। ऐसी चर्चाएं हैं कि प्रकाश आंबेडकर की पार्टी शिवसेना (UBT) कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन वाले महाविकास अघाड़ी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है।

Advertisement

‘राष्ट्रीय स्तर के गठबंधन में अब कुछ नहीं बचा’

आंबेडकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘भाजपा से मुकाबले के लिए बनाए गए राष्ट्रीय स्तर के गठबंधन में अब कुछ नहीं बचा है। हकीकत यही है।’ आंबेडकर ने कहा कि ‘हम लोग महाविकास अघाड़ी को INDIA गठबंधन नहीं बनने देंगे। हम सभी को फूंक-फूंक कर कदम उठाने होंगे।’ शुक्रवार को दक्षिण मुंबई के एक होटल में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड शामिल हुए। इस बैठक में वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रकाश आंबेडकर भी शामिल हुए।

‘INDIA गठबंधन टूटा नहीं है’- संजय राउत

प्रकाश आंबेडकर के विपक्षी गठबंधन के खत्म होने वाले बयान के बाद ही संजय राउत ने कहा कि INDIA गठबंधन टूटा नहीं है। सीट बंटवारे पर घटक दलों के बीच कुछ मुद्दे हैं, लेकिन रणनीतिक फैसले लिए जा रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि आंबेडकर ने कुछ मुद्दे उठाए हैं। पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण की अध्यक्षता में एक समिति नियुक्त करने का फैसला किया गया है। यह समिति ही गठबंधन को लेकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करेगी। समिति आठ दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी और उसके बाद अगले सप्ताह महाविकास अघाड़ी की सीट आवंटन पर बात हो सकती है।

यह भी पढ़ें:Delhi News: सीएम केजरीवाल के घर पर पहुंची Delhi Crime Branch की टीम, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें