पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा, How’s the Josh

Srinivas BV
काग्रेस पार्टी के युवा मोर्चा यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पीएम को लेकर एक ट्वीट किया है, जो इस वक्त काफ़ी चर्चा में है। श्रीनिवास ने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा है, ”मोदी जी हाउ इज द जोश? #Punjab.
इससे पहले श्रीनिवास ने एक ट्वीट किया था, ”आख़िरकार पंजाब में रैली नही कर पाए मोदी। किसान विरोधी मोदी के ज़ोरदार स्वागत के लिए खाली कुर्सियां कर रही थीं इंतजार, पंजाब पहुँचने के बावजूद किसानों के विरोध के चलते रद्द करनी पड़ी रैली।”
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, Modi ji की घर वापिसी की असली वजह ये है, बाकी दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है…! न दूल्हा आया, न बाराती आये और न शहनाई बज पायी।
जो लोग 750 किसानों की शहादत से नही बौखलाए, जिन लोगों को एक साल तक पंजाब के किसानों को सड़कों पर देखकर गुस्सा नही आया, जिस PM ने मेरे देश के अन्नदाता को सड़कों पर उनके हाल पर छोड़ दिया और कभी मुलाकात नही की, आज वो सभी लोग ‘खाली-कुर्सियों’ के चलते रद्द हुई रैली की वजह से दुखी है।
स्मृति ईरानी ने उठाए सवाल
श्रीनिवास के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ”इस घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस के युवा नेतृत्व ने जोश का, उत्सव का इज़हार किया है। किस बात का उत्सव है उन्हें? किस बात का जोश है? देश के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ साज़िश के लिए?”
यहां भी पढ़ें: पीएम की सुरक्षा में वहां चूक हुई जहां 10 किलोमीटर दूर पाकिस्तान है- कैप्टन अमरिंदर