हिन्दी ख़बर महासंवाद: सीएम धामी समेत कई राजनेता व अधिकारी करेंगे शिरकत, जानें पूरी डिटेल

आपके अपने समाचार चैनल हिन्दी ख़बर को ख़बरों की दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने के लिए जाना जाता है। उन्नत उत्तराखण्ड की थीम पर आज यानी बुधवार (7 जून, 2023) को उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में हिन्दी ख़बर द्वारा महासंवाद का आयोजन किया जा रहा है। महासंवाद में कई राजनीतिक हस्तियां, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा।
मुख्य और विशिष्ट अतिथिगण
हिन्दी ख़बर कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। महासंवाद में विशिष्ट अतिथिगणों में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, उत्तराखण्ड सरकार में वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल, वन मंत्री सुबोध उनियाल, अन्य मंत्रिमंडलीय सहयोगी और उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार शामिल होंगे।
महासंवाद कार्यक्रम का स्थान
हिन्दी ख़बर महासंवाद का आयोजन देहरादून के होटल पैसिफिक में किया जाएगा। उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम अतिथिगण प्रदेश के जमीनी मुद्दों पर हिन्दी ख़बर से चर्चा करेंगे।
यहां देखें लाइव
महासंवाद को हिन्दी ख़बर के टीवी चैनल के माध्यम से देख सकते हैं। इसके अलावा हिन्दी ख़बर के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से देख सकते हैं। कॉन्क्लेव दोपहर 12 बजे से शाम 7.30 बजे तक चलेगा।