Advertisement

ड्राई-डे ठेका संचालकों में मचा हड़कंप, पुलिस अधिकारी भी शराब खरीदते आए नजर

Share
Advertisement

पानीपत: 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर शराब विक्रेताओं ने ‘ड्राई-डे’​​आदेश की अनदेखी की। ड्राई डे को सफल बनाने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए पानीपत जिला प्रशासन ने जिला स्तर पर एक टीम भी गठित की है। प्रत्येक जिले के क्षेत्राधिकार वाले पुलिस स्टेशन को क्षेत्राधिकार दिया गया था। इसके अलावा, जिले द्वारा निगरानी न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन इस स्तर पर पर्यवेक्षण कमजोर था। परिणामस्वरूप, शराब डीलरों ने अच्छा खासा मुनाफा कमाया। दिन में दुकानों पर खुलेआम शराब बेची जाती थी। कुछ स्थानों पर, मादक पेय ऊँचे दामों पर पेश किए गए। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती थी। इसके चलते पूरे हरियाणा में ड्राई डे घोषित किया गया है।

Advertisement

केस 1: थाना क्षेत्र 13-17 अंतर्गत बेरसैट रोड, नोरवाला अड्डा, थाना क्षेत्र 13-17 अंतर्गत बेरसैट रोड, चूर किडली से दिन में शराब बेची जाती थी। उल्लेखनीय बात यह है कि पुलिस की गाड़ियां अक्सर यहां से गुजरती थीं, लेकिन पुलिस को भी ड्राई डे के नियमों को लागू करने की जहमत नहीं उठानी पड़ी।

केस 2: पुलिसकर्मी सिवाही की दुकान से शराब खरीदते भी दिखे। जीटी रोड एनएच 44 पर सीवा गांव स्थित शराब की दुकान पर ड्राई डे पर खाकी खुद नजर आई। यहां आम लोगों के अलावा पुलिस अधिकारी भी शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे दिखे।

आपको बताना चाहेंगे कि एक्साइज विभाग के कार्यों में लापरवाही और अनुचित क्रियान्वयन के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सीएम फ्लाइंग की एक टीम ने हाल ही में एक्साइज विभाग मुख्यालय पर छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार अवैध शराब की पहचान कर रही है लेकिन आबकारी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस कारण सीएम फ्लाइंग टीम पर घात लगाकर हमला नहीं किया गया।

यह भी पढ़े – Haryana: 40 वर्षीय महिला एथलीट ने एशियन गेम्स में देश के लिए जीता तीसरा पदक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *