Advertisement

Haryana: अब नहीं होगा प्रमोशन, IPS अधिकारियों को करना होगा इंतजार, केंद्र ने लौटाया हरियाणा का ऑफर

Haryana: अब नहीं होगा प्रमोशन, IPS अधिकारियों को करना होगा इंतजार, केंद्र ने लौटाया हरियाणा का ऑफर

Haryana: अब नहीं होगा प्रमोशन, IPS अधिकारियों को करना होगा इंतजार, केंद्र ने लौटाया हरियाणा का ऑफर

Share
Advertisement

Haryana में तैनात IPS अधिकारियों को अब प्रमोशन के लिए इंतजार करना होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने IPS कैडर पदों की संख्या बढ़ाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रस्ताव में कई खामियां गिनाईं और नए स्वीकृत फॉर्म को दो हफ्ते में भरकर जमा करने को कहा है।

Advertisement

पदों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव

गौरतलब है कि 11 अगस्त को Haryana ने केंद्र सरकार को IPS अधिकारियों के लिए स्वीकृत पदों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। राज्य ने कैडर पदों, पूर्व कैडर पदों और प्रशिक्षण पदों में अधिकारियों सहित कैडर की ताकत को मौजूदा 144 से बढ़ाकर 167 करने का प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव में राज्य कैडर पदों की संख्या मौजूदा 79 से बढ़ाकर 90 करने का प्रस्ताव है। साथ ही DGP कैडर पदों की संख्या मौजूदा 2 से बढ़ाकर 3 करने की भी सिफारिश की गई है। ADGP के लिए पदों की संख्या 6 से बढ़ाकर 8, IGP के लिए 18, DIG के लिए 15 से बढ़ाकर 18 और SP, DSP और अन्य के लिए 44 पद बढ़ाने का भी प्रस्ताव है। आमतौर पर हर चार साल में IPS कैडर की ताकत की समीक्षा की जाती है।

दो ADGP और दो DG का होना है प्रमोशन

Haryana में दो IPS को IG रैंक से ADGP रैंक और दो को ADGP रैंक से DG रैंक पर प्रमोट किया जाना है। इसके लिए प्रस्ताव Police द्वारा बनाया गया था और आंतरिक मामलों के मंत्रालय को प्रस्तुत किया गया था। कैडर बढ़ाने के प्रस्ताव पर केंद्र की वापसी का असर इन अधिकारियों के प्रमोशन पर भी पड़ेगा। अब इन अधिकारियों को इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ेंः Haryana: बाबा मस्तनाथ मठ आएंगे अमित शाह और भूपेन्द्र यादव, CRPF संभालेगी सुरक्षा की कमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *