Advertisement

Haryana: बुलेट बाइक चलाकर करनाल एयरपोर्ट पहुंचे CM खट्टर, बोले- कार ट्रैफिक कम करने प्रयास

Share
Advertisement

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अमृतसर में होने वाली नॉर्थ जोनल की मीटिंग में शामिल होने के लिए करनाल से अमृतसर के लिए रवाना हो गए हैं। करनाल एयपोर्ट पहुंचने के लिए सीएम खट्टर अपने आवास से बुलेट बाइक पर निकले। बुलेट बाइक पर करनाल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वो वहां से वह अमृतसर के लिए रवाना हुए। सीएम खट्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने इसमें लिखा है कि कार फ्री डे हो या नशामुक्त हरियाणा बनाने का संकल्प हो बिना जनसहयोग के पूरा नहीं हो सकता! कार फ्री डे पर करनाल एयरपोर्ट तक की यात्रा बाइक द्वारा करके, आज के दिन कार ट्रैफिक कम करने का एक छोटा सा प्रयास मेरा भी रहा। मुझे आशा है कि प्रदेश के जागरूक लोग इस सन्देश को आगे बढ़ाकर लोगों को ‘मात्र एक दिन’ कार त्यागने को प्रेरित करेंगे।

Advertisement

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज अमृतसर मे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। वहां वो उत्तर क्षेत्रीय परिषद में बहुत से अहम विषयों को उठाएंगे। वो हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के जरिए आई पारदर्शिता के विषय में भी अवगत कराएंगे। पानी के बंटवारे और भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड जैसे मुद्दे वो शाह के समक्ष उठाएंगे। SYL नहर का निर्माण और पंजाब विश्वविद्यालय से हरियाणा के कॉलेजों को संबंध करने के विषय भी रखेंगे।

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur: हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया ड्रग तस्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *