Advertisement

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया ‘‘पार्कर बेवरली एंड दा टेल ऑफ़ सिक्स चैक्स‘‘ नामक पुस्तक का विमोचन

Share
Advertisement

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां राजभवन में किशोरो में आपराधिक प्रवृति को रोकने में मद्दगार ‘‘पार्कर बेवरली एंड दा टेल ऑफ़  सिक्स चैक्स‘‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक युवा लेखक मास्टर पनव बाली द्वारा लिखी गई।

Advertisement

राज्यपाल दत्तात्रेय ने मंगलवार को राजभवन में मास्टर पनव बाली द्वारा लिखी गई  पुस्तक ‘‘पार्कर बेवरली एंड दा टेल ऑफ़ सिक्स चैक्स‘‘ का विमोचन किया। इस अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि 14 वर्षीय युवा लेखक पनव ने आपराधिक प्रवृति जैसी सामाजिक समस्या को लेकर साहित्य जगत में प्रवेश किया है। यह समाज के सभी लोगों के लिए चिंतनीय विषय है। इससे हमे भी सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के पाठन से किशोरावस्था के बच्चों को लाभ मिलेगा और इस आयु के बच्चे अपना ध्यान शिक्षा, खेल व रचनात्मक कार्यों में लगा पाएगें। उन्होंने कहा कि पुस्तक में आपराधिक प्रवृति से किशोरावस्था के बच्चों को कैसे बचाया जा सकता के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया है। उन्होंने अभिवावकों से अपील की है कि वे इस प्रकार के साहित्य से जुड़े और बच्चों को भी ऐसा साहित्य पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे बुराईयों से दूर हो सकें। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक युवाओं के जीवन में नया उजियारा लाएगी। उन्होंने युवा लेखक पनव, करण गिल्होत्रा, आर.सी बाली, विशाल बाली व उनके अभिभावकों को बधाई दी। रिपोर्ट- ईशा ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *