Advertisement

नूंह हिंसा में मारे गए अभिषेक के घर पहुंचे सीएम खट्टर, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Share
Advertisement

Haryana: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को नूंह हिंसा में मारे गए पानीपत के अभिषेक के परिजनों से मिलने पहुंचे। सीएम ने परिवार के लोगों से मिलकर उनका हाल जाना और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

अभिषेक के परिवार से मिले सीएम मनोहर

सीएम मनोहर लाल अचानक बिना किसी सूचना के मंगलवार सुबह करीब 8 बजे परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे। सीएम के पहुंचने की खबर उस वक्त लगी जब पानीपत की धमीजा कॉलोनी में अचानक पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई और सुरक्षा बढ़ा दी गई। सीएम के साथ पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक महिपाल ढांडा भी मौजूद थे।

विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम संस्थाओं ने किया था विरोध

दरअसल सीएम मनोहर लाल खट्टर पानीपत में प्रदेश स्तरीय तेज महोत्सव मनाने भी पहुंचे थे। लेकिन उस दौरान वो नूंह हिंसा में मारे गए अभिषेक के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे थे, जिसका विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम संस्थाओं और विपक्षी दलों ने विरोध किया था। अभिषेक की मौत के बाद पानीपत के सिविल अस्पताल में विभिन्न संस्थाओं के हजारों लोगों ने खूब हंगामा किया था। उन्होंने परिवार को न्याय दिलवाने के साथ-साथ सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए देने की मांग की थी। जिस स्थिति से पानीपत के दोनों विधायक और सांसद संजय भाटिया ने बीच में आकर परिवार वालों को समझने और स्थिति से निपटने का काम किया था। लेकिन बावजूद उसके कोई बड़ा नेता अभिषेक के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा था।

ये भी पढ़ें: Haryana: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए पंजीकरण शुरू, जानें पुरी प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें