Advertisement

भाजपा सरकार सत्ता में रहने का खो चुकी नैतिक अधिकार: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा

Share
Advertisement

हरियाणा: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। बीजेपी-जेजेपी सरकार क्रूरता की सारी हदें पार कर चुकी है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कोई सरकार ऐसा बर्ताव अपने ही देशवासियों के साथ कर सकती है? दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस सरकार ने किसानों को पहले आर्थिक तौर पर पीटा अब शारीरिक तौर पर पीट रही है।

Advertisement

सांसद दीपेंद्र ने आगे कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठियां बरसाना सरकार की आदत हो गयी है। पीपली, कुंडली, पलवल, हिसार, रोहतक, पंचकुला, सिरसा और अब करनाल में किसानों का बर्बर दमन इस बात की खुली गवाही दे रहा है। हरियाणा सरकार के रवैये से ऐसा लग रहा जैसे उसको किसान शब्द से ही नफरत हो गयी है।

दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि सर्दी, गर्मी और बरसात तीनों मौसम की मार झेलते हुए किसान पिछले 9 महीने से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। किसान अपनी ओर से अशांति फैलाने की कोई कोशिश नहीं कर रहे, फिर भी उनके प्रति सरकार का रवैया दमनकारी है और हर बार सरकार की तरफ से ही उकसावे की कार्रवाई की जाती है। उन्होंने किसानों की मांगों को जायज ठहराते हुए एक बार फिर दोहराया कि सरकार को बातचीत का रास्ता अपनाकर तुरंत किसानों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए। रिपोर्ट- ईशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *