Advertisement

Gujarat Terror Attack Plan Foil: ISIS आतंकी शाहनवाज ने किया बड़ा खुलासा, कहा – ‘गोधरा का बदला लेने…’

Gujarat Terror Attack Plan Foil: ISIS आतंकी शाहनवाज ने किया बड़ा खुलासा, कहा - 'गोधरा का बदला लेने...'

Gujarat Terror Attack Plan Foil: ISIS आतंकी शाहनवाज ने किया बड़ा खुलासा, कहा - 'गोधरा का बदला लेने...'

Share
Advertisement

Gujarat Terror Attack Plan Foil: दिल्ली पुलिस की हिरासत में मौजूद ISIS आतंकी शाहनवाज आलम ने गोधरा कांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के आंतकी शाहनवाज ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में बताया कि गुजरात के कई शहर ISIS के निशाने पर थे।

Advertisement

शाहनवाज ने किया बड़ा खुलासा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पूछताछ के दौरान शाहनवाज ने बताया कि अपने हैंडलर अबु सलेमान के कहने पर दो आतंकियों ने अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत की घेराबंदी करने का फैसला किया। क्योंकि आईएस (ISIS) को मालूम है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है, इसलिए ये एक प्रमुख क्षेत्र है। इसलिए आतंकियों गुजरात को दहलाने की साजिश की थी।

इन इलाकों को निशाना बनाने की थी साजिश?

गौरतलब है कि पूछताछ के दौरान आतंकी ने बताया कि आईएस (ISIS) के खुंखार आतंकी ट्रेन से अहमदाबाद पहुंचे और यहां दो दिनों तक रुके। और पहले दिन उन्होंने रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल, विश्वविद्यालय, वीआईपी (VIP) नेताओं के मार्ग और अटल पैदल यात्री पुल के साथ-साथ भीड़ भरे बाजार स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही बोहरा समुदाय की मस्जिद/दरगाह, अहमदाबाद में मजार/दरगाह, साबरमती आश्रम जैसी जगहें आतंकियों के निशाने पर थे।

आतंकी वडोदरा-सूरत को भी बनाना चाहते थे निशाना

बताया जा रहा है कि आतंकी शाहनवाज ने पूछताछ में खुलासा किया कि आतंकी शाम के समय वडोदरा गए और रेलवे स्टेशन के पास एक हॉस्टल में एक कमरा ले लिया। अगले दिन उन्होंने किराए की स्कूटी ली और जिला कोर्ट, सिविल कोर्ट, रेलवे स्टेशन की रेकी की। यहां पर भी सभी जगहों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/other-states/bangladesh-election-and-shekha-hasina-again-become-bangladesh-pm-news-in-hindi/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *