Advertisement

AI: साइबर क्राइम के खिलाफ सुरत पुलिस की पहल, AI टेक्नोलॉजी से कर्मियों को किया जाएगा प्रशिक्षित

Share
Advertisement

आप एआई (AI)  के बारे में आए दिन कोई न कोई ख़बर देखते ही होगे। एआई के मदद से कई काम आसान हो जाते है। समय की बचत होती है। यानी देखा जाए तो एआई के कई फायदे हैं। वहीं एआई के कुछ नुकसान भी हैं। ऐसे में गुजरात की सूरत पुलिस ने साइबर अपराध को कम करने के लिए एआई तकनीक की मदद से अपने कर्मियों को प्रशिक्षित करने का कदम उठाया है। इस पहल पर सूरत के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि पीड़ितों के लिए एक चैटबॉट बनाया गया है, जिसके माध्यम से वह आसानी से संवाद कर पाएंगे।

Advertisement

AI: क्या बोले पुलिस आयुक्त

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘एक चैटबॉट बनाया गया है जो पीड़ितों से उनकी चुनी हुई भाषा में संवाद करेगा। पीड़ित अपने निकटतम पुलिस स्टेशन का पता लगाने के लिए फाइंड माई पुलिस स्टेशन सुविधा का उपयोग कर  पाएंगे।’ उन्होंने आगे बताया, ‘पब्लिक इंटरफेस एक हेल्पलाइन की तरह काम करेगा और समय की परवाह किए बिना ही पीड़ितों से संवाद करेगा। इससे प्रत्येक क्षेत्र में मामलों की संख्या का पता लगाने में मदद मिलेगा। इसी के साथ शहरों में साइबर अपराध मामलों की पहचान भी होगा।’ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि साइबर अपराधों के गिरोहों को पकड़ने के लिए अधिकारियों को एआई का उपयोग करके प्रशिक्षित भी किया जाएगा

यह भी पढ़ें:-Delhi Police Post: ‘तुम स्पेशल केस नहीं, जो दोबारा जिंदा…’ ट्रेंड के बीच दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए.हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें