Advertisement

Rajasthan News: ‘मिशन 25’ के लिए BJP करेगी ‘गांव चलो अभियान’ की शुरुआत, CM समेत पार्टी के नेता गांव में बिताएंगे 24 घंटे

Rajasthan News gaon-chalo-campaign-for-mission-25 cm and bjp leaders will spend 24 hours in village news in hindi
Share

Rajasthan News

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के पास काफी कम समय बचा है। ऐसे में राजस्थान में बीजेपी ने मिशन 25 को धार देना शुरु कर दिया है। इस क्रम में राजस्थान ( Rajasthan News) में 4 फरवरी को एक कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल रही।

Advertisement

गांव चलो अभियान की होगी शुरुआत

मिशन 25 की तैयारियों को तेज करते हुए बीजपे एक अभियान की शुरुआत करने वाली है। इस अभियान को पार्टी ने गांव चलो अभियान नाम दिया है। इस अभियान के तहत पार्टी के सभी नेता अपने 24 घंटे राज्य में बिताने वाले हैं। इनमें  मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से लेकर डिप्टी सीएम दिया कुमारी, वसुंधरा राजे समेत सभी बीजेपी के नेता गांव में समय बीताएंगे।

अभियान के तहत लोगों को दी जाएगी जानकारी

आपको बता दें कि पार्टी द्वारा शुरु होने वाले इस अभियान के तहत बीजेपी पार्टी लोगों से मिलकर  केंद्र सरकार के योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाएगी। बता दें कि इस अभियान को मिशन 25 के तहत ही आयोजित किया जाने वाला है। इस संबंध में प्रदेश की नई डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जमीन से जुड़ी पार्टी है बीजेपी

इस अभियान को लेकर जब डिप्टी सीएम दिया कुमारी से सवाल किया गया तो इसपर उन्होनें प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जमीन से जुड़ी पार्टी है. कार्यकर्ता हमेशा जनता के बीच रहते हैं और नेता भी जनता के बीच रहते हैं. तो इसे देखते हुए ही ‘गांव चलो अभियान’ शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय अभियान होगा. इसमें हम सभी लोग गांव में रहेंगे. जिसमें करीब 24 घंटे तक हम गांव में समय बीताएंगे। बता दें गांव चलो अभियान बीजेपी ने सभी राज्यों में लागू किया है. इसमें सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में गांव में समय बीताएंगे.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए.हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें