Advertisement

सिपाही की हत्या का प्लान बनाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Gopalganj Police Action

Gopalganj Police Action

Share
Advertisement

Gopalganj Police Action: पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये जेल में प्रतिनियुक्ति सिपाही की हत्या का प्लान बना रहे थे। इनके पास से दो अवैध असलाह और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए कुख्यात बदमाशों के ऊपर देश की राजधानी दिल्ली सहित गोपालगंज में 25 संगीन मामले दर्ज हैं।

Advertisement

Gopalganj Police Action: अरार मोड़ के पास से हुई गिरफ्तारी

गोपालगंज पुलिस ने इन बदमाशों की गिरफ्तारी तब की जब यह नगर के यादोपुर रोड स्थित ब्याहुत स्वर्ण महल में लूट का प्रयास कर लोगों में दहशत फैलाकर वहां से फरार हुए। दिनदहाड़े नगर में फायरिंग की घटना क़ी सूचना मिलने में पुलिस को ज्यादा वक्त नहीं लगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले में गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर दिया। इस बीच SIT टीम एवं थाने कि गस्ती गाड़ी ने नगर थाना अंतर्गत अरार मोड़ के पास से दोनों कुख्यात अजय सिंह एवं अदित्या तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।

Gopalganj Police Action: सिपाही से हुई थी कहासुनी

वही इस पूरे मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया क़ि बदमाशों से पूछताछ के बाद बड़े खुलासे हुए हैं। पकड़े गए कुख्यात बदमाशों पर दिल्ली से लेकर गोपालगंज के अलग-अलग थानों में 25 संगीन मामले दर्ज हैं। पूर्व में यह चलावे मंडल कारा में बंद थे। जेल में रहने के दौरान किसी बात को लेकर वहां तैनात सिपाही से बकझक हुई थी। जिसको लेकर यह सिपाही की हत्या की योजना बना रहे थे।

Gopalganj Police Action: एक सारण, दूसरा गोपालगंज निवासी

गिरफ्तार दोनों बदमाशों की पहचान सारण के तरैया थाना क्षेत्र के सरेया बसंत निवासी अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा उर्फ रोहित और गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी आदित्य तिवारी के रूप में की गई है। कार्रवाई में नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय, अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावा उनकी टीम शामिल थी।

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहार की जनता के लिए आज सबसे बड़ा दिन-उमेश सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें