Advertisement

Rohtas: ‘सिर्फ फसल ही नहीं जली साहब… अरमान, आमदनी और मेहनत भी राख हो गई’

Fire in Farms

Fire in Farms

Share
Advertisement

Fire in Farms: असमाजिक तत्वों का भद्दा मजाक कई किसानों पर बहुत भारी पड़ा है. उनके खेतों में लहलहाता पीला सोना जल कर राख हो चुका है. बात सिर्फ एक या दो एकड़ की नहीं बल्कि दौ सौ एकड़ की है. इस नुकसान से किसानों की पेशानी पर बल हैं तो वहीं आंखें डबडबाई हुई सी हैं. वो मताहतों की तरफ अपनी गीलों आंखों से उम्मीदों भरी नजरों से देख रहे हैं. कह रहे हैं कि सिर्फ फसल नहीं जली साहब…उम्मीदें, आमदनी और मेहनत भी राख हो गई है.

Advertisement

मामला रोहतास जिले का है. यहां गेहूं के डंठल में असामजिक तत्वों ने आग लगा दी. इस आग ने दो सौ एकड़ में लगी गेहूं की फसल को अपनी जद में ले लिया. जब तक किसान कुछ कर पाते उनकी फसल जलकर खाक राख हो चुकी थी. सिर्फ फसल ही नहीं मवेशियों के चारा भी जल चुका था.

रोहतास  जिले के करगहर प्रखंड क्षेत्र के  सेंदुआर पंचायत के धरहरा गांव के बधार में मंगलवार की दोपहर इस आग का ऐसा तांडव हुआ कि खेतों में लहलहाता पीला सोना थोड़ी ही देर में राख के काले ढेर में तब्दील हो गया.

पीड़ित किसानों द्वारा बताया गया कि करीब दो बजे मर्दन राय के पिपरा भगवानपुर के बधार से आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. इसके बाद किसान खेत की तरफ दौड़ पड़े. उन बेवस कदमों ने कोशिश बहुत की लेकिन कुछ हाथ न लगा. आरोप है कहीं न कहीं अज्ञात असामजिक तत्वों ने  गेहूं के कटे डंठल में आग लगा दी. तेज पछुआ हवा के कारण धर्मावती नदी के पूरब धरहरा गावं के बधार में करीब 200 एकड़ खेत में लगे गेहूं की  फसल जलकर खाक हो गयी।

ग्रामीणों के अनुसार आग लगने की सूचना करगहर थाने को दी गई. सूचना के बाद जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुंचती सब कुछ स्वाहा हो चुका था. ऐसे में खलिहान में रखे पुआल और गांव किनारे की लपटों को अग्निशमन के कर्मचारियों द्वारा बुझाया गया। मौके पर पहुंचे मुखिया अशोक सिंह ने अग्निपीड़ित  किसानों  के लिए सरकार से उचित क्षति पूर्ति के मांग करते हुए कहा कि जिले के हर एक पंचायत में सरकार अग्नि शमन गाड़ी उपलब्ध कराए।

रिपोर्टः अश्विनी पांडेय, संवाददाता, रोहतास, बिहार

यह भी पढ़ें: अररिया में बोले सम्राट चौधरी… पाकिस्तान के छोटे से बम का जवाब भी तोप से देती है मोदी सरकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *