Advertisement

Weather: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे से थमी वाहनो की रफ्तार

Share
Advertisement

Weather: क्रिसमस में के बाद उत्तरी भारत में ठंड बढ़ गई है। दिल्ली एनसीआर में ठंड के साथ घना कोहरा देखने को मिला। घने कोहरे से लोगो की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुबह के समय यमुना के किनारे कोहरे की परत नजर आई।

Advertisement

बीते दिन दिल्ली और कश्मीर से लेकर सुदूर दक्षिण के तेलंगाना और दक्षिण पूर्व के ओडिशा तक 11 राज्यों में ठंड बढ़ गई है। दृश्यता में भारी कमी से सड़क से लेकर रेल व हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली से आठ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना में सड़क हादसों में 19 लोगों की जान चली गई। जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे चला गया। वहां पहलगाम सबसे ठंडा रहा।

 Weather: दिल्ली एयरपोर्ट पर दृष्यता शून्य

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य रही फिर स्थिति कुछ सुधरी और दृश्यता 125 से 175 मीटर तक बढ़ी। इससे कई उड़ानों में देरी हुई। सात उड़ानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद भेजा गया। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने के लिए निकलने से पहले संशोधित समय-सारिणी का पता करने की सलाह दी है।

आगरा, प्रयागराज, ग्वालियर में दृश्यता शून्य

राजधानी दिल्ली समेत आगरा, प्रयागराज और ग्वालियर में घने कोहरे के कारण सुबह आठ बजे दृश्यता शून्य दर्ज की गई। वहीं, सुबह पांच बजे वाराणसी में 200 मीटर, लखनऊ, सतना, पटना और नागपुर में भी दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई। एनसीआर में भी दृश्यता 500 मीटर से कम ही रही।

ये भी पढ़ें:Rashifal: मेष और तुला राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ, जाने अन्य का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *