Advertisement

केजरीवाल सरकार की ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ योजना के तहत 2,200 से अधिक कमरों का रजिस्ट्रेशन

Share
Advertisement

दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा चलाई गई ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ की योजना शुरू की गई। बता दें कि इस योजना के तहत अब तक राजधानी में 432 घरों के 2,200 से अधिक कमरों का पंजीकरण किया जा चुका है। इसको लेकर पर्यटन विभाग के अधिकारी ने मंगलवार (16 मई) को जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारी ने कहा कि सरकार संपत्ति का पंजीकरण करने से पहले उचित प्रक्रिया का पालन करती है, इससे आगंतुकों यानी बाहर से आने वाले लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा होती है।

Advertisement

अधिकारी ने आगे बताया कि ‘दिल्ली सरकार अब तक 432 घरों के 2,200 से अधिक कमरों का पंजीकरण कर चुकी है। इससे पर्यटकों को सुरक्षा का अहसास होता है। इस योजना में यह आवश्यक है कि घर का मालिक घर में रहता हो और एक व्यक्ति एक घर में अधिकतम छह कमरे ही किराए पर दे सकता है।’

बेड एंड ब्रेकफास्ट योजना क्या है

दिल्ली सरकार ने साल 2021 में बेड एंड ब्रेकफास्ट चलाई थी। इसके तहत दिल्ली में रहने वाले लोगों के घर में पर्यटक ठहर सकते हैं। इससे पर्यटकों को घर जैसा माहौल तो मिलता ही है साथ ही साथ पर्यटक खुद को सुरक्षित भी महसूस करते हैं। पर्यटन विभाग ने योजना को लेकर कई नियम भी तय किए हैं।

जिनके यहां एक से छह कमरे तक खाली हों
पर्यटकों के लिए जरूरी सुविधाएं मौजूद हों।
मकान मालिक का परिवार भी उस घर में रहता हो।
मकान गेस्ट हाउस, लॉज या होटल की श्रेणी में न हो।

ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चों को ‘Summer’ उपहार, पर्यटक स्थलों की सैर कराएगी केजरीवाल सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें