Advertisement

SpiceJet: दिल्ली से शिलांग के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू, हफ्ते में इतने दिन मिलेगी सेवा

Share
Advertisement

विमानन कंपनी स्पाइसजेट(SpiceJet) ने दिल्ली से शिलांग के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी है। इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा। शनिवार को एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली-शिलांग उड़ान सेवा का परिचालन सोमवार और शुक्रवार को किया जाएगा। 

Advertisement

अनुसूचित उड़ान शुरू करने वाली तीसरी एयरलाइन कंपनी बनी

इंडिगो और अलायंस एयर के बाद स्पाइसजेट शिलांग से अनुसूचित उड़ान शुरू करने वाली तीसरी एयरलाइन कंपनी बन गई है। शिलांग हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली से 18 यात्रियों को लेकर आई स्पाइसजेट की पहली उड़ान यहां उतरी। उसी विमान ने यहां से 12 यात्रियों के साथ वापसी की उड़ान भरी। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान परिवहन विभाग के सचिव एच खारमाल्कि और एमटीसी के प्रबंध निदेशक केएल नोंगब्री समेत कई अधिकारी मौजूद थे। स्पाइसजेट ने मेघालय की राजधानी शिलांग को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए जनवरी में राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया था। इससे पहले फ्लाई बिग एयरलाइन ने शिलांग-दिल्ली हवाई मार्ग पर उड़ान सेवा संचालित की थी लेकिन उसने एमओयू पिछले साल वापस ले लिया।

ये भी पढ़ें: Big Breaking: SpiceJet किसको बेचने जा रही है अपनी 24 % हिस्‍सेदारी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें