Advertisement

Delhi MCD Standing Committee: सदन में पार्षदों के बीच हुई हाथापाई, मेयर ने लगाया मारपीट का आरोप

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के सियासी गलियारों से एक के बाद एक लोकतंत्र को शर्मसार कर देनी वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। एमसीडी (MCD) में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी के पार्षदों के बीच एक बार फिर जमकर हाथापाई और मारपीट हुई। दरअसल, दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है लेकिन पार्षदों के हंगामे और बदसलूकी के चलते स्टैंडिंग कमेटी (Standing Committee) का चुनाव बार-बार रद्द करना पड़ रहा है।

Advertisement

दोनों दलों ने की शिकायत

शुक्रवार को पार्षदों के बीच हुई मारपीट के बाद दोनों गुटों ने पुलिस थाने में शिकायत की है हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि दोनों दलों द्वारा दी गई शिकायत ले ली गई है। अब सदन में हाथापाई और मारपीट के सीसीटीवी फुटेज को कलेक्ट किया जा रहा है। दोनों दलों ने जो आरोप लगाए हैं, उनके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मेयर ने लगाए बीजेपी पर आरोप

स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में हुई मारपीट को लेकर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी के पार्षदों पर अपने साथ बदसलूकी और हाथापाई करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मामले को संज्ञान में देने के लिए समय मांगा है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारीक ट्विटर हैंडल से दी। शैली ओबेरॉय ने देर रात बीजेपी पार्षदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। ओबेरॉय ने कहा कि जब महिलाएं सदन के अंदर सुरक्षित नहीं हैं तो दिल्ली में कैसे सुरक्षित हो सकती हैं।

27 फरवरी को होगा स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव

खूब जद्दोजहद के बाद दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ लेकिन अब स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए सदन में पार्षदों के बीच हाथापाई के चलते चुनाव को बार-बार रद्द करना पड़ रहा है। बीते दिन हुई हाथापाई के बाद सदन की कार्यवाही 27 फरवरी तक स्थगित कर दी गई है। अब एमसीडी स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव 27 फरवरी को होगा। मेयर शैली ओबेरॉय ने इसकी घोषणा की है।

ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, कहा- ‘सपा के लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें