Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अटल मिशन -अमृत के दूसरे चरण का शुभारंभ

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और कायाकल्प तथा शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन -अमृत के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे।

Advertisement

मालूम हो कि, प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन और अमृत (Swachh Bharat Mission and Amrit) को सभी शहरों को कचरा मुक्त करने और जल संरक्षण के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए तैयार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार के ये दोनों महत्वाकांक्षी मिशन शहरों की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे स्वच्छ भारत मिशन और अमृत के दूसरे चरण (Swachh Bharat Mission-Urban 2.0 and AMRUT 2.0) का शुभारंभ करने जा रहे है।

इसके साथ ही ये 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मददगार साबित होंगे। जानकारी के अनुसार इस अवसर पर आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी विकास मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *