Advertisement

Board Exam 2022: अब साल में दो बार होगी ICSE, ISC की परीक्षा, सिलेबस में की गई कटौती

Share
Advertisement

नई दिल्‍ली। काउंसिल फॉर दी इंडियन स्‍कूल सर्ट‍िफिकेट एग्‍जामिनेशन (CISCE) ने अपने सिलेबस में कुछ अहम बदलाव किए है।

Advertisement

 काउंसिल ने साल 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिये ICSE (कक्षा 10),  ISC (कक्षा 12) के सिलेबस में कटौती की है और इसके साथ ही साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है।

अब परीक्षा को साल में दो बार आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत पहले सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर में और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा मार्च या अप्रैल में आयोजित होगी।

परीक्षा के पैटर्न में किए गए बदलाव

बता दें कि इन दोनों परीक्षाओं के परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किए गए है। पहला सेमेस्टर एक बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र का होगा, जबकि दूसरा सेमेस्टर उस समय की महामारी की स्थिति के आधार पर ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।

इस नए पाठ्यक्रम को बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स को ICSE और ISC बोर्ड परीक्षा का नया पाठ्यक्रम CISCE वेबसाइट के पब्‍ल‍िकेशन (publications) सेक्‍शन में भी मिल जाएगा।

फिलहाल कोरोना को देखते हुए स्‍कूल और कॉलेजों में क्लासेस नहीं चल रही हैं। जिन राज्‍यों ने 10वीं और 12वीं की क्लासेस शुरू की हैं, वह भी अल्टरनेट दिनों में चल रही हैं। ऐसे में CISCE ने स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिये सिलेबस में कटौती कर दी है।

हालांकि बोर्ड के मुताबिक सिलेबस में कटौती तो की गई है, लेकिन इसकी क्‍वालिटी के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है। बता दें कि CISCE की  बोर्ड परीक्षा 2022 में एक नये फॉर्मेट में ली जाएगी। वहीं, एकेडमिक सेशन दो सेमेस्‍टर में होगा औऱ हर सेशन में 50 प्रतिशत सिलेबस कवर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें