Advertisement

National Security: भारतीय दूतावास पर हुए हमलों की गहन जांच कर रही है FBI

Share
Advertisement

National Security: फेडरल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रमुख क्रिस्टोफर रे ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक दिनकर गुप्ता को बताया कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) इस साल 19 मार्च और 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमलों की गहन जांच कर रही है। ये बात दिल्ली में मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कही।

Advertisement

National Security: आतंकवाद और गैंगस्टरों का गठजोड़ फैल रहा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने क्रिस्टोफर रे के नेतृत्व में मंगलवार को एनआईए मुख्यालय का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल को बताया कि आतंकवादियों और गैंगस्टरों का गठजोड़ “अमेरिका में भी फैल रहा है”। एनआईए ने एक बयान जारी कर कहा, “एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने एक उच्च स्तरीय एफबीआई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए मंगलवार को एनआईए मुख्यालय का दौरा किया और एनआईए महानिदेशक दिनकर गुप्ता और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की’’

National Security: बैठक में हुई व्यापक चर्चा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान, स्पष्ट और व्यापक चर्चा हुई आतंकवादी-संगठित आपराधिक नेटवर्क के कृत्यों और गतिविधियों, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले में अमेरिका में चल रही जांच, साइबर-आतंकवाद और विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जांच सहित कई मुद्दों पर बैठक हुई।

ये भी पढ़ें- Google New Feature: व्हाट्सऐप को मिलेगी गूगल की टक्कर, अब जल्द होगा यह शानदार फीचर रोलआउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *