Advertisement

MCD Budget: वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश किया बजट

Share
Advertisement

MCD Budget: दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने वित्तीय साल 2024-25 के लिए एस्टिमेटेड बजट पेश किया। पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बजट में 600 करोड़ रूपये का इजाफा करते हुए 16,683 करोड़ का बजट पेश किया गया है। इस साल के बजट में कई नए चीज जोड़े गए हैं जिसमें हॉस्पिटल में मरीजों के लिए ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा का प्रावधान किया गया है, इसके अलावे कूड़ा फैलाने, अवैध रूप से मलबा डालने और अवैध पार्किंग करने वालों को मोबाइल चालान जारी करने का भी व्यवस्था की गई है।

Advertisement

MCD Budget: साल 2022-23 में 2417 करोड़ का राजस्व

दिल्ली नगर निगम ने दावा किया है कि वित्तीय साल 2022-23 में नगर निगम को 2417 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 400 करोड़ रुपये ज्यादा है। हालांकि बजट को अंतिम रूप देने से पहले सर्वासाधारण का राय लिया जाएगा जिसमें अभी दो महीने का समय लगेगा। इसके लिए अगले सप्ताह से लोगों के साथ संवाद शुरू किया जाएगा। महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि बजट को अंतिम रूप देने के लिए व्यापार संगठन, RWA और गांवों के प्रमुखों के साथ बैठक की जाएगी।

MCD Budget: कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे

नगर निगम ने वित्तीय साल 2024-25 के लिए पेश बजट में जहां दिल्लीवासियों के लिए विभिन्न तरह की सुविधाएं देने की घोषणा की है, तो वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की भी तैयारी है। इनमें मरीजों के लिए ई-रजिस्ट्रेशन और मोबाइल चालान मुख्य है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: गठबंधन टूटने के करीब 15 महीने बाद मिले अमित शाह और नीतीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *