Advertisement

Loksabha Election 2024: कौन हैं पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत?

Share
Advertisement

Loksabha Election 2024: पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को भारतीय जनता पार्टी ने मैदान में उतारा है। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे पश्चिमी दिल्ली से मौजूदा सांसद परवेश वर्मा का टिकट काटकर, जिन्हें भाजपा ने मौका दिया है।

Advertisement

Loksabha Election 2024: सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोअर्स

कमलजीत सहरावत MCD में मेयर रह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो दिल्ली की वार्ड संख्या-120 (द्वारका बी) से पार्षद हैं। वो MCD की स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य भी हैं। कमलजीत सहरावत MCD की स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य रह चुकी हैं। कमलजीत सहरावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। X (पूर्व में ट्विटर) पर उनके 48 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके साथ ही फेसबुक पर भी वो काफी चर्चाओं में रहती हैं। कमलजीत सहरावत दिल्ली बीजेपी के कार्यक्रमों और गतिविधियों में काफी सक्रिय रहती हैं।

इतनी पढ़ी-लिखीं हैं कमलजीत सहरावत

कमलजीत सहरावत के पास B.A. की डिग्री है। इसके साथ ही उन्होंने बी.एड और लॉ प्रोग्राम में डिग्री और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा किया हुआ है। कमलजीत सहरावत बीजेपी दिल्ली महिला मोर्चा की अध्यक्ष और प्रदेश बीजेपी की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

जाट समुदाय से रखती हैं ताल्लुक

कमरजीत सहरावत जाट समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। बीजेपी ने पश्चिमी दिल्ली से सीट से उन्हें चुनावी मैदान में उतारकर एक बड़ा दांव चला है। वहीं, बीजेपी द्वारा टिकट मिलने के बाद कमरजीत सहरावत ने मीडिया से से बताचीत में बताया कि मुझे इसकी उम्मीद नहीं है। यह मेरे लिए काफी बड़ा सरप्राइज है. उन्होंने कहा, मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं।

व्यक्तिगत जीवन

कमलजीत सहरावत का जन्म 29 सितंबर 1972 को हुआ था। वो दिल्ली के अंबरहाई गांव के राज सिंह सहरावत की पत्नी हैं। कमलजीत सहरावत एक राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनका राजनीतिक करियर कुछ इस प्रकार है।

2007-2009- भाजपा जिला उपाध्यक्ष, नजफगढ़.

2008- भाजपा से मटियाला विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ा.

2009-2014- भाजपा सचिव, दिल्ली प्रदेश.

2014 – 2016- भाजपा दिल्ली महिला मोर्चा की अध्यक्ष.

2014- एसडीएमसी के मेयर के लिए नामांकित व्यक्ति के रूप में चुना गया.

2016 – 2017- दिल्ली प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष.

2017- दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारका बी वार्ड से पार्षद का चुनाव जीता.

2018 स्थायी समिति के सदस्य के रूप में चुनी गईं.

2018 सदन के नेता, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम.

2022 द्वारका बी वार्ड से पार्षद का चुनाव जीता.

यह भी पढ़ें:-Dehradun: तलवार से हमला और फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें