Advertisement

‘डायलॉग पढ़ेंगे तो शर्म आएगी’, आदिपुरूष पर भड़के AAP सांसद संजय सिंह, कहा – BJP सड़कछाप पार्टी

Share
Advertisement

प्रभास की आदिपुरूष को लेकर विवाद शुरू हो गया है। जहां फिल्म परदे पर रिलीज होने के बाद इस साल की टॉप फिल्मों की लिस्ट में आ गई है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर सियासी गलियारे में भी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने फिल्म को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आप नेता ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा।

Advertisement

संजय सिंह ने शनिवार (17 जून) को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बीजेपी अपनी घटिया राजनीति के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, भगवान बजरंगबली और माता सीता का खुलेआम पूरे देश में अपमान करवा रहे हैं। जिसका नाम लेते ही आदर भाव से हर हिन्दू का सर नतमस्तक हो जाता ऐसे भगवान श्री राम, माता सीता, भगवान बजरंगबली का अपमान एक फिल्म बनवाकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने किया। एक बार फिर साबित किया कि भाजपा लुच्चों, लफंगों और सड़कछाप लोगों की पार्टी है।

उन्होंने कहा कि ये फिल्म योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, मनोहर लाल खट्टर, हेमंत बिस्वा सरमा, पुष्कर सिंह धामी और नरोत्तम मिश्रा के आशीर्वाद से बनी है। भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान का अपमान एक फ़िल्म बनवाकर किया है। पूरे हिन्दू समाज से पूरे हिन्दुस्तान से भारतीय जनता पार्टी के लोगों को हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए।

आप सांसद ने कहा कि इस फिल्म के डायलॉग पढ़ेंगे तो आपको शर्म आएगी। उन्होंने आदिपुरूष फिल्म के कुछ आपत्तिजनक डायलॉग भी पढ़कर सुनाए। संजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान मूवी के एक सीन की भी चर्चा की, उन्होंने कहा कि कह रहे हैं कि ये सीन कल्पना के आधार पर है। उन्होंने कहा कि तुम कल्पना के आधार पर भगवान राम और माता सीता के बारे में कुछ भी दिखा सकते हो। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में एक सीन दिखाया गया कल्पना के आधार पर कि माता सीता को छूरी लगा दी गई। इसको कोई हिन्दू बर्दाश्त कर सकता है।

संजय सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मैं तो हाथ जोड़कर बीजेपी के समर्थकों से भी कहना चाहता हूं कि जागिए कैसे लोगों के पीछे आप चलते हैं। ये लोग न राम के हैं, न आम के है और न किसी काम के हैं। ये पूरे हिन्दू धर्म का अपमान है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जे.पी. नड्डा और इन तमाम नेताओं को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: ‘BJP वाले न राम के, न आम के, न किसी काम के’, AAP नेता संजय सिंह बोले – ये हैं मक्कार लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *