Advertisement

Harsh Vardhan ने लिया राजनीति से संन्यास, लिखा ये भावुक पोस्ट

harsh vardhan announce retirement from politics
Share
Advertisement

Harsh Vardhan: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने इस लिस्ट में 195 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बीजेपी ने कई नए चेहरों पर भरोसा जताया है। इसी बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसका ऐलान अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर के किया है।

Advertisement

Harsh Vardhan: क्या बोले हर्ष वर्धन?

पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने राजनीति छोड़ने का ऐलान करते हुए बीजेपी और तमाम समर्थकों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वो आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर चुनावी मैदान में उतरे थे। उनके लिए राजनीति का मतलब तीन मुख्य शत्रु गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना था। ‘अपनी जड़ों की ओर लौटने के लिए नमन’ उन्होंने कहा कि ‘तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर के बाद, जिसके दौरान मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े। जो मैंने अनुकरणीय अंतर से जीते और पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया। अपनी जड़ों की ओर लौटने के लिए नमन।’ 

Harsh Vardhan: ‘दिल से एक स्वयंसेवक’

उन्होंने पुराने समय का जिक्र करते हुए कहा कि ‘पचास साल पहले जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा के साथ GSVM मेडिकल कॉलेज, कानपुर में MBBS में प्रवेश लिया तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श वाक्य था। दिल से एक स्वयंसेवक, मैं हमेशा पंक्ति में अंतिम व्यक्ति की सेवा करने के प्रयास के दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय दर्शन का उत्साही प्रशंसक रहा हूं।’ 

‘यह एक अद्भुत पारी रही’

उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बिना किसी पश्चाताप के, मुझे कहना होगा कि यह एक अद्भुत पारी रही जिसके दौरान आम आदमी की सेवा करने का मेरा जुनून शांत हो गया। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ दो बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया और यह उनके मेरे दिल के करीब है।

उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पहले पोलियो मुक्त भारत बनाने की दिशा में काम करने और फिर उसके पहले और दूसरे चरण के दौरान खतरनाक सीओवीआईडी ​​​​-19 से जूझ रहे हमारे लाखों देशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का दुर्लभ अवसर मिला। 

कुछ यूं राजनीति को विदा किया

उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं तंबाकू और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ और सरल और टिकाऊ जीवन शैली सिखाने के लिए अपना काम जारी रखूंगा।’ हर्ष वर्धन ने आगे कहा कि ‘उन सभी के लिए एक बड़ी जयकार, जो उस समय चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे, जब मैंने कई चीजें पहली बार हासिल कीं और एक पूर्ण राजनीतिक जीवन जीया।’ 

‘मुझे वादे निभाने हैं’

उन्होंने लिखा कि ‘मैं आगे बढ़ता हूं, मैं वास्तव में इंतजार नहीं कर सकता। मुझे वादे निभाने हैं.. और सोने से पहले मीलों चलना है!! मेरा एक सपना है… और मैं जानता हूं कि आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा। कृष्णा नगर में मेरा ईएनटी क्लिनिक भी मेरी वापसी का इंतजार कर रहा है।’   

ये भी पढ़ें- Azamgarh: आज जनपद में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *