BREAKING: आग लगने से Delhi के Khan Market का रेस्टोरेंट हुआ राख

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है कि बुधवार को दिल्ली (Delhi) के खान मार्केट (Khan Market) में एक रेस्तरां में आग लग गई।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हें आउट ऑफ द बॉक्स रेस्तरां में आग लगने के बारे में बताया गया। दरअसल, उन्हें इस घटना के बारे में सुबह 8.47 बजे फोन आया और तुरंत चार दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया।
गर्ग ने कहा, “कोई भी घायल नहीं हुआ और आग रेस्तरां की पहली और दूसरी मंजिल की चिमनी और फाल्स सीलिंग में लगी थी।”
ख़बर लिखने तक आग बुझने की जानकारी मिली है।