Advertisement

G20 की तर्ज पर चमकेगी दिल्ली, आतिशी बोलीं- ‘PWD की संपत्ति की देखभाल के लिए करेंगे टीम नियुक्त’

Share
Advertisement

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया। जी20 के क्षेत्र की सड़कों का सौंदर्यीकरण किया गया। जगह-जगह फव्वारे लगाए गए, मूर्तियां लगाई गई और दिल्ली को चमकाया गया। वहीं अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार जी20 की तर्ज पर दिल्ली का सौंदर्यीकरण करने जा रही है। केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि अब पूरी दिल्ली की सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और दिल्ली को पूरी तरह चमकाया जाएगा।

Advertisement

आतिशी ने मंगलवार (12 सितंबर) को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्देश और उनका दिल्लीवालों को ये वादा है कि जैसे जी20 के लिए हमने दिल्ली के कुछ हिस्सों को सुंदर बनाया और कुछ हिस्सों को चमकाया। वैसा ही हम पूरी दिल्ली में करेंगे। हम प्रेस इन्कलेव रोड पर खड़े हैं। यहां कुछ हिस्सों में सड़क ठीक है और कुछ हिस्सों में टूटी हुई है। कुछ हिस्सों में पौधे लगे हैं और कुछ हिस्सों में नहीं हैं। पूरी दिल्ली में ऐसा ही हाल है। क्योंकि अभी उस तरह से सड़कों को सुंदर नहीं किया गया है।

आतिशी ने कहा कि अब पूरी दिल्ली को जी20 की तर्ज पर चमकाएंगे। पिछले 6-8 महीनों से G20 से जुड़े क्षेत्रों पर काम किया जा रहा था। ऐसा ही सौंदर्यीकरण पूरी दिल्ली में किया जाएगा। हम फव्वारों और मूर्तियां सहित पीडब्लयूडी की संपत्ति की देखभाल के लिए एक टीम नियुक्त करेंगे।

365 दिल चलेगा सफाई अभियान

एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सोमवार (11 सितंबर) को कहा कि दिल्ली में व्यवस्थित तरीके से 365 दिन सफाई अभियान चलता रहे, इसके लिए हमने 9 बिंदुओं का एक एजेंडा तैयार किया है। दिल्ली के सभी खाली प्लॉट्स और नालों में पड़े कूड़े के ढेर साफ करना, पार्कों की सफाई, सभी मार्केट एरिया में प्रतिदिन दो बार सफाई आदि काम इस एजेंडा में शामिल हैं। कुछ ही समय में दिल्ली में कहीं भी कूड़े का ढेर देखने को नहीं मिलेगा। सारे काम ठीक से हो रहे हैं, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एमसीडी की होगी। निर्देशों का उलंघन करने वालों के खिलाफ एमसीडी आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *