Advertisement

दिल्ली: NCR की आब-ओ-हवा में थोड़ा सुधार, मध्यम स्तर पर पहुंचा AQI

Share
Advertisement

Delhi Air Quality Index: राजधानी दिल्ली में सर्दी आते ही यहां की आब-ओ-हवा में जहर घुलना शुरू हो जाता है। इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने स्तर से कई कार्य शुरू कर दिए हैं। एंटी डस्ट कैंपेन और ग्रैप लागू करना स्थिति को बेहतर करने की कोशिश है। सरकार की कोशिश अब रंग लाती नजर आ रही है।

Advertisement

शनिवार से बेहतर रहा रविवार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता रविवार को शनिवार से बेहतर पाया गई। रविवार को दिल्ली का AQI-164 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का प्रदूषण स्तर शनिवार को खराब स्तर पर था जहां AQI-216 रहा था।  इससे पहले शुक्रवार को यह 212 दर्ज किया गया।

रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 37 और 22 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि रविवार के दिन ऑफिस बंद होने की वजह से यातायात में कमी के कारण भी ये फर्क माना जा सकता है। तो वहीं सरकार की अपनी कोशिश भी रंग ला रही है।

Delhi Air Quality Index: हर साल बिगड़ते हैं हालात

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं जब दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जहरीली हवा का सामना करना पर रहा हो, सर्दियों के दौरान दिल्ली समेत कई उत्तरी राज्य में ये हालात पैदा हो जाते हैं। इसकी एक बड़ी वजह एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में पराली जलना बताया जाता है। तो वहीं गाड़ी से निकलने वाला धुंआ और सड़क के धुलकण भी वायु प्रदूषण बढ़ाने में बहुत योगदान देते हैं।

Delhi Air Quality Index: ग्रैप लागू होने पर थोड़ा सुधार

आपको बता दें, प्रदूषण के विरूद्ध लड़ाई में सरकार द्वारा  GRAP स्टेज- I लागू करना भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार का कारण बना है। इस नीति से कई प्रकार के प्रतिबंध लगाये गए हैं। वहीं सरकार द्वारा एंटी डस्ट कैंपेन भी प्रदूषण के विरूद्ध लड़ाई में एक कारगर हथियार सिद्ध हो पाएगा। लेकिन अभी पूरी तरह से इससे निजात पाना आसान नहीं है। सरकार और प्रशासन को इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। अनुमान है कि 9 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पुअर स्टेज में रह सकती है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को एक महीने तक चलने वाला एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया, जो 7 नवंबर तक चलेगा।

ये भी पढ़ेंः 10 अक्टूबर तक फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, ऐसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें