Advertisement

Delhi School: स्कूलों में दसवीं-बारहवीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च से होगी शुरू, शेड्यूल जारी

Pre-Board

Delhi School

Share
Advertisement

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के दसवीं और बारहवीं कक्षा के दूसरे सत्र की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होनी है। इन परीक्षाओं को लेकर स्कूलों में प्री बोर्ड (Pre-Board) की सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड (Pre-Board) परीक्षा की तारीखें भी तय कर दी गई हैं। इसके अलावा परीक्षाओं को लेकर विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

Advertisement

मालूम हो कि सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं से पहले दिल्ली के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और एनडीएमसी स्कूलों में सामान्य प्री बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी। जानकारी के मुताबिक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस बार बोर्ड ने दो बार नवंबर-दिसंबर और अप्रैल में परीक्षाएं कराने का फैसला किया था। बता दें कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च से शुरु होंगी और 25 मार्च तक चलेंगी।

जानकारी के अनुसार पहले प्री बोर्ड की परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट के स्कूलों में सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे और शाम की शिफ्ट के स्कूलों में शाम 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होंगी। जबकि 10 मार्च को दसवीं कक्षा की अंग्रेजी और बारहवीं कक्षा की फिजिक्स और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी। इसके अलावा 25 मार्च को दसवीं की अंतिम परीक्षा संस्कृत, उर्दू, पंजाबी व बारहवीं की सोश्यिलॉजी और इंजीनियरिंग ग्राफिक्स की होगी।

वहीं, शिक्षा निदेशालय ने स्कूल प्रमुखों को बताया है कि यह परीक्षा दो घंटे की होगी। जिसमें सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही इन परीक्षाओं में केस आधारित, स्थिति आधारित व दीर्घ व लघु प्रश्न होंगे। आपको बता दें कि प्री बोर्ड परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर ही होंगी। साथ ही स्कूलों को थ्योरी, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट अंक भरने को अपलोड करने के लिए एक लिंक प्रदान किया जाएगा। यह लिंक 14 मार्च से 28 मार्च तक उपलब्ध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *