Advertisement

Delhi Pollution: राजधानी की जहरीली हवा से जूझ रहे लोग, धुंध और कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम, एयर क्वालिटी इंडेक्स 273 दर्ज

Delhi Pollution
Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में मौसम की हलचल के कारण ठंड़ का सितम जारी है। मालूम हो कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिते दिन दिल्ली एनसीआर में पिछले दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे राजधानी का पारा नीचे चला गया है। इसके अलावा दिल्ली की जनता आज भी जहरीली हवा से जूझ रही है।

Advertisement

मालूम हो कि वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi Air Pollution) की (air quality index) एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) आज 273 है जो बेहद खराब श्रेणी में है। आपको बता दें कि आज सुबह से ही आसमान में धुंध और कोहरे की घनी परत छाई हुई है।

इसके साथ ही दिल्ली एसीआर में प्रदुषण और कोहरे की धुंध ने विजिबिलिटी काफी कम कर दी है जिसकी वजह से राजधानी के लोगों को बाहर आने जाने में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। दिल्ली की जनता वायु प्रदूषण से कब पूरी तरह मुक्त होगी, कहना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *