Advertisement

महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस का नोटिस, यौन उत्पीड़न के फोटो, ऑडियो-वीडियो सबूत करें जमा

Share
Advertisement

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली दो टॉप महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा है और उनसे यौन उत्पीड़न के सबूत मांगे हैं। दिल्ली पुलिस ने अपने नोटिस में महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के सबूत के तौर पर फोटो, ऑडियो या वीडियो जमा कराने को कहा है। महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर छाती छूने, पेट पर हाथ फेरने और जबरल जोर से गले लगाने के आरोप प्राथमिकी में लगाए हैं।

Advertisement

महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, कथित रूप से यौन उत्पीड़न की ये घटनाएं 2016 से 2019 के बीच 21, अशोक रोड़ स्थित WFI दफ्तर में हुईं जो बृजभूषण शरण सिंह का सरकारी आवास भी है और विदेश में टूर्नामेंट के दौरान भी हुईं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि 5 जून को महिला पहलवानों को CRPF की धारा 91 के तहत अलग से नोटिस जारी किया गया और उन्हें जवाब देने के लिए एक दिन का ही समय दिया था।

एक पहलवान ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, हमारे पास जो भी सबूत थे, हमने उसे पुलिस को सौंप दिया है। हमारे एक रिश्तेदार ने भी पुलिस को वो सबूत दिए हैं, जो उनसे मांगे गए थे। शिकायतर्ताओं में से एक ने प्राथमिकी में उल्लेख करवाया है कि विदेश में एक बड़ा पदक जीतने के बाद सिंह ने उसे 10 से 15 सेकंड तक जबरन कसकर गले लगा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें