Advertisement

Delhi News: प्यार के जाल में फंसाती थी पत्नी, पति करता था मदद, गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Delhi News Wife used to trap in the trap of love, husband used to help Police arrested honey trap gang in hindi news
Share
Advertisement

Delhi News: हनी ट्रैप गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी महिला भी गिरफ्तार की गई है। गिरोह ने एक कारपेंटर को जाल में फंसाकर मांग की कि वह 10 लाख रुपये वसूलने के लिए पीड़ित को कार में अगवा कर दो घंटे घुमाया जाए। गिरोह की महिला ने कारपेंटर से वीडियो काल पर अश्लीलता परोसते हुए मिलने को कहा।

Advertisement

हनी ट्रैप के गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह, जो लोगों को जाल में फंसाकर पैसे ऐंठता था, का पता लगाया है। एक महिला सहित छह लोगों को पकड़ा है। महिला का पति भी आरोपित हैं। नगर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि साहबुद्दीनपुर रोड निवासी कारपेंटर ने कोतवाली में आकर बताया कि तीन दिन पहले एक अनजान महिला ने उसके मोबाइल पर फोन किया था। उसने बताया कि वह उसे जानती है और उसके मिलना चाहती है। महिला ने इसके बाद एक वीडियो कॉल में अश्लील बातें करते हुए मिलने को कहा।

कैसे फंसाया अपने जाल में

21 जनवरी को आरोपित महिला पीड़ित को मिमलाना रोड पर नवाब फार्म हाउस के पास एक खंडहर वाली इमारत में ले गई और उसके साथ अश्लील व्यवहार करने लगी। तब महिला का पति और तीन अन्य लोग वहां आए और उसकी वीडियो बनाने के बाद उससे 10 लाख रुपये मांगने लगे। विरोध करने पर आरोपित पीड़ित को कार में डालकर चरथावल रोड की ओर ले गए और डेढ़ घंटे तक कार में घुमाते रहे। तीस हजार रुपये के सौदे के बाद आरोपितों ने पीड़ित की जेब में 9,500 रुपये और बाइक को गांरटी के तौर पर ले लिया।

महिला का पती करता था मदद

रविवार 21 दिसंबर की शाम को मुकदमा दर्ज किया गया और जब आरोपित पीड़ित से पैसे लेने आए थे तब नगर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने बताया कि सभी आरोपित बिलाल निवासी कुल्हेडी थाना चरथावल, शाहरुख निवासी मोहल्ला बंबा चौक, कस्बा जलालाबाद जिला शामली, शाहबाज निवासी गांव मिमलाना, जावेद निवासी मिमलाना रोड, आबिद निवासी गांव मिमलाना और महिला शाहना को पुलिस ने आरोपितों से कार, पीड़ित की बाइक, 95 सौ रुपये और पांच मोबाइल बरामद किए हैं। नगर कोतवाल ने बताया कि बिलाल ने शाहना को अन्य लोगों के मोबाइल नंबर दिए हैं और वह दूसरे के नाम पर मोबाइल सिम पर बात कर लोगों को जाल में फंसाती है। शाहना का पति उसकी इसमें मदद करता है।

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: पुलिस से ही लिफ्ट मांग रहे थे बदमाश, फिर…

Follow us on- https://twitter.com/compose/tweet

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *