Advertisement

Delhi-NCR: पुलिस ने मांगा लाइसेंस तो शख्स ने 800 मीटर तक घसीटा

Delhi-NCR: When police asked for license, man dragged him for 800 meters In hindi news
Share
Advertisement

Delhi-NCR: देश की राजधानी दिल्ली मे आए दिन घटनाएं होती रहती हैं जिससे दिल्ली पुलिस निपटती है लेकिन अगर हम कहें की दिल्ली पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो है न ये चौंकाने वाली बात। दरअसल, दिल्ली के कैंट क्षेत्र में, दिल्ली पुलिस का एक व्यक्ति से लाइसेंस मांगना एक हैड कांस्टेबल को भारी पड़ा। युवक ने पहले कार दौड़ाई और दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को 800 मीटर तक घसीटा। कांस्टेबल इस घटना में गंभीर घायल हो गया है। आरोपी कार चालक वारदात को अंजाम देने के बाद भागने लगा। बीट स्टाफ और अन्य कार चालकों ने एसएसजी रेड लाइट पर युवक को पकड़ लिया।

Advertisement

जानें पूरा मामला

बता दें, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि एसआई हनुमान सहाय और हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह एयरपोर्ट होटल के पास IGI टर्मिनल पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्टिगा (UP-16-JT–0656) को पकड़ा। पुलिस ने कार चालक राशिद अली से लाइसेंस और वाहन कागज दिखाने को कहा। राशिद ने पुलिस को बताया कि उसका पहला चालान हुआ था, जिसमें उसका लाइसेंस जब्त कर लिया गया था।

पुलिस ने फिर उसे एक पुराना चालान दिखाने को कहा। यह सुनकर राशिद गुस्से से तिलमिला उठा और अपनी कार से पुलिसकर्मियों की ओर दौड़ा। तेजी से खुद की गाड़ी आती देख एसएसआई हनुमान सहाय बाख गए, लेकिन हेड कांस्टेबल बलवंत कर बोनट पर गिर गए। हेड कांस्टेबल बलवंत को 800 मीटर तक घसीटते हुए आरोपी कार चालाक रशीद अली ने ले गया। 

मुख्य पुलिस अधिकारी को आरोपी रशीद अली ने 800 मीटर तक बोनट पर घसीटकर ले गया। हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर चोट पहुँचा है। प्राप्त सूचना के अनुसार HC बलवंत सिंह की उंगलियों में चोट आई है। मिली सूचना के अनुसार, आरोपी रशीद मेरठ का निवासी है। RP के खिलफ आईपीसी 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Politics News: “जो रोजगार लाए हैं, हम उनको लाएंगे, फिर से तेजस्वी बिहार बनाएंगे,”-रोहिणी आचार्य

Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें