Advertisement

Delhi-NCR: मोनू मानेसर भेजे गए 4 दिनों की रिमांड पर, होगी पूछताछ

Share
Advertisement

Monu Manesar Sent To Police Remand: हरियाणा पुलिस द्वारा गुरुग्राम के पटौदी अदालत में शनिवार को मोनू मानेसर को पेश किया गया था। गुरुग्राम पटौदी अदालत ने मोनू मानेसर  को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस की ओर से कोर्ट में 7 दिन की रिमांड मांगी गई थी। लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की ही रिमांड दी। बता दें, रिमांड के दौरान मोनू मानेसर से पूछताछ की जाएगी। साथ ही बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और मोनू मानेसर की वायरल वीडियो कॉल को लेकर भी पूछताछ की जाएंगी।

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस को मिली मोनू मानेसर की रिमांड 

हरियाणा पुलिस राजस्थान से शनिवार को मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर गुरुग्राम लेकर आई और अदालत में पेश किया। अदालत में पेश करने के बाद गुरुग्राम पुलिस को कोर्ट की तरफ से मोनू मानेसर की 4 दिन की रिमांड दी गई है। बता दें, फरवरी 2023 मैं पटौदी इलाके में दो गुटों के बीच झगड़े के दौरान फायरिंग हुई थी। इसी फायरिंग के दौरान मोनू मानेसर और कुछ अन्य लोगों को हथियार लहराते हुए एक वीडियो में देखा भी गया था। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस की तरफ से पटौदी थाने में मोनू मानेसर के विरूद्ध आईपीसी की धारा-307 के तहत केस दर्ज किया गया था.

डिमांड 7 दिन की लेकिन रिमांड मिली 4 दिन की

बता दें, पुलिस ने कोर्ट में शनिवार को 12:40 पर मोनू मानेसर की पेशी पटौदी अदालत में कराई। पेशी के दौरान मोनू मानेसर के वकील कुलभूषण भारद्वाज की तरफ से भी अपनी बातें रखी गई। दूसरी ओर पुलिस की तरफ से 7 दिन की रिमांड कोर्ट से मांगी गई थी, लेकिन कोर्ट ने दोनों ही पक्षों की बात सुनते हुए पुलिस को 4 दिन की रिमांड दी। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी इसके बाद 10 अक्टूबर को मोनू मानेसर को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: IIT में लड़कियों के बाथरूम में कैमरा लगाने वाला शख़्स गिरफ्तार, संस्थान से जुड़ा है आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *