Advertisement

दिल्ली: राजधानी की इन सड़कों पर ज्यादा ट्रैफिक, सर्वे में आई बात सामने

Share
Advertisement

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में अकसर हमें लंबे जाम से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में जाम और प्रदूषण की समस्या बनी रहती है। और त्योहारों के दिनों में ये स्थिति और भी गंभीर बन जाती है। सड़कों पर जाम की बड़ा कारण वाहनों की संख्या में तेजी से वृद्धि होना बताया जा रहा है। इसके अलावा भी जाम के अन्य वजह हैं। ट्रैफिक पुलिस ने जाम और प्रदूषण को लेकर एक सर्वे कराया है।

Advertisement

जाम के हैं कई वजहें

राजधानी दिल्ली गत कई सालों से यातायात जाम और प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक की सबसे बड़ी वजह वाहनों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि होने के साथ ही कई अन्य कारण हैं। दिल्ली की सड़कों पर जाम लगने के कारण समय की बर्बादी के साथ ही प्रदूषण को भी अधिक बढ़ावा मिलता है। दिल्ली यातायात पुलिस ने जाम और इससे होने वाले प्रदूषण को लेकर एक सर्वे कराया है। जिसमें अक्सर जाम लगने वाली कुल 117 सड़कें और 10 फ्लाईओवर की पहचान की गई। सर्वे में पचा चला है कि बढ़ते वाहन सड़कों की क्षमता से कहीं अधिक हैं। सर्वें के अनुसार यातायात पुलिस ने जाम के कारणों में सबसे प्रमुख वजहों है वाहनों का अत्याधिक दबाव, सड़क किनारे और सड़क पर निर्माण कार्य और सड़क पर अतिक्रमण बताया है।

इन सड़कों पर लगता है सबसे ज्यादा जाम

ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में कुछ ऐसे सड़कों का जिक्र किया गया है। जहां सबसे अधिक जाम लगता है। इनमें निर्माण साईं चौक-नरवाना रोड, मौजपुर, सोनिया विहार पुस्ता रोड, रोहिणी-पश्चिम मेट्रो स्टेशन, साईं बाबा चौक, विहार-विकास मार्ग, आईएसबीटी आनंद विहार रोड नंबर 56, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार, पहाड़गंज की ओर, रानी झांसी रोड, आनंद पर्वत, अवंतिका चौक, रिठाला मेट्रो स्टेशन, डीसी चौक, किरारी फाटक, घेवरा फाटक, संजय गांधी टीपीटी नगर से मेट्रो स्टेशन समयपुर बादली, लिबासपुर अंडरपास लोअर जीटीके रोड, दुर्गा पुरी चौक, जीटीबी क्रॉसिंग, ताहिर पुर, किंग्सवे कैंप, हकीकत नगर, रोड नंबर 42 (मधुबन से एमजीएम रिंग रोड)।

कुछ और सड़के चिन्हित की गई

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अजमेरी गेट चौक,महादेव चौक से शाहबाद डेयरी बवाना रोड, स्वामी स्वरूपानंद मार्ग रामदेव चौक से वाई-प्वाइंट नरेला तक, एच प्वाइंट आजादपुर से राणा प्रताप बाग, मधुबन चौक से पावर हाउस, गुज्जर चौक भलस्वा डेयरी, नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से नुक्कड़ फैज बाजार), बवाना चौक से कंझावला मोड़, बाहरी रिंग रोड, मजनू का टीला, बुलेवार्ड रोड, तीस हजारी कोर्ट के सामने, यूसुफ सराय मार्केट, अंधरिया मोड़ (एमजी रोड), सीडीआर चौक (एमजी रोड), वाई प्वाइंट (एसएसएन मार्ग), जे.बी. टीटो मार्ग-एलबीएस मार्ग पर चिराग दिल्ली आदि रोड़ हैं ये वैसे जगह है जहां सबसे अधिक जाम लगता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: तीन साल से तिहाड़ में बंद शाहरुख पठान को मिली जमानत, पुलिस पर ताना था बंदूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें