Delhi-Meerut RRTS का होगा उद्घाटन, पढ़ें रूट, स्टेशन के बारे में ख़ास बातें

Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Delhi-Ghaziabad-Meerut Regional Rapid Transit System) कॉरिडोर शुरु होने के लिए तैयार हैं। रैपिड रेल के पहले हिस्से की सेवा मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाली है। स्टेशन जाने के लिए यात्रियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फास्ट रेल लाइन पर प्रत्येक स्टॉप को 5-10 मिनट के भीतर सर्विस किया जाएगा।
RRTS का पहला चरण बनकर तैयार है। यहां साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन स्थित हैं। ये सभी स्टेशन अब अपने विकास के अंतिम चरण में हैं। इस्तेमाल के लिए एक लिफ्ट और एस्केलेटर का एक सेट भी पेश किया गया है। आपको बता दें कि इस समय रेल और सिग्नल की रैपिड टेस्टिंग की जा रही है।
गौरतलब है कि रैपिड रेल 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति तक पहुंचने में सक्षम है। संचालन के दौरान अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। 5-10 मिनट के नियमित अंतराल पर रैपिड ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी। दिल्ली-मेरठ फास्ट रेल के पहले चरण की शुरुआत से ठीक पहले शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। NCRTC ने मेरठ में चौथी और आखिरी सुरंग खोली। टीम के सदस्यों ने चौथी सुरंग खोलते ही “भारत माता की जय” के नारे लगाए।