Advertisement

Delhi: शिक्षा मंत्री आतिशी का पीएम मोदी पर तंज, कहा – सीएम केजरीवाल की ताकत सहन नहीें हुई…

Share
Advertisement

दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पलट दिया है। इस पूरे मामले पर दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। आतिशी ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मतलब था कि अगर दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना है तो फैसला लेने की शक्ति उन्हीं के पास है। यही संविधान कहता है।”

Advertisement

आतिशी ने कहा, ”जमीन, कानून-व्यवस्था और पुलिस के मुद्दों को छोड़कर बाकी सभी फैसले -मेकिंग पॉवर अरविंद केजरीवाल के पास है और एलजी उनके सभी फैसलों को मानने के लिए बाध्य हैं। यह लोकतंत्र है। लेकिन केंद्र सरकार और भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। पीएम नरेंद्र मोदी इस तथ्य को बर्दाश्त नहीं कर सकते कि सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अधिकार दिया।”

आतिशी ने कहा, “केंद्र सरकार अध्यादेश लाई है क्योंकि उसे डर है कि अरविंद केजरीवाल सरकार को अधिकार मिल रहे हैं। भले ही दिल्ली की जनता ने 90 फीसदी सीटें अरविंद केजरीवाल को दे दी हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सरकार नहीं चलाएंगे।”

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: AAP के 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की जीत, बधाई देने यूपी आएंगे CM केजरीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें