Advertisement

Delhi: CM केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, कहा- ‘मुझे झूठे केसों में फंसाने की कोशिश’

Share
Advertisement

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें झूठे केसों में फंसाने की साजिश रची जा रही है।

Advertisement

Delhi: सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट

सीएम ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘ये 2015 की घटना है। मोदी सरकार 2015 से मुझे झूठे केसों में फंसाने की कोशिश कर रही है। लोगों पर तरह तरह के दबाव बना कर उन्हें मेरे ख़िलाफ़ बयान देने के लिए कहा जाता है। कई लोगों को तो यातनाएँ भी दी गयीं। प्रधानमंत्री जी देश के लिए काम करने के बजाय 24 घंटे अपने विरोधियों को झूठे मामलों में फँसाने के षड्यंत्र बनाते रहते हैं।’

Delhi: AAP ने लगाए आरोप

आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर झूठे और फर्जी केसों में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को फंसाने का आरोप लगा रही है। आपको बता दें कि इस वक्त दिल्ली की केजरीवाल सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain), पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) जेल में बंद हैं।

वहीं, बीते दिनों राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को कथित शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था। आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाती आ रही है।

ये भी पढ़ें: Delhi News: दलील अनुमान पर नहीं बल्कि सबूतों पर आधारित होनी चाहिए- SC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें