Advertisement

दिल्ली: शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 25 करोड़ से अधिक की हुई थी लूट

Share
Advertisement

Delhi: दिल्ली के जंगपुरा एरिया में एक जेवरात शोरूम से रविवार देर रात 25 करोड़ रुपये से ज्यादा के गहने और कैश चोरी हो गई थी। चोरी की घटना को इस तरीके से अंजाम दिया गया था कि किसी को भनक तक नहीं लगी। शातिर चोर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला पुलिस की ACCU और सिविल लाइन थाने की टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम लोकेश श्रीवास्तव, शिवा चंद्रवंशी हैं, जिनका एक अन्य साथी भी पुलिस को हत्थे चढ़ा है।

Advertisement

बरामद हुआ गहने और कैश

पुलिस ने छापामारी करके चादर, बैग और बोरे में छिपाकर रखे गए गहने-कैश बरामद किया है। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की साजिश और अंजाम के बारे में बता दिया।

सुपर चोर था अकेले लोकेश, 2 मददगार थे

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि 25 करोड़ की चोरी की साजिश तीनों ने मिलकर नहीं, बल्कि एक अकेले लोकेश ने रची। उसने अकेले ही गहने-कैश चुराए। बाकी साथियों ने उसे छिपने और चोरी की गई सामान को छिपाने में उसकी मदद की। चोरी की साजिश लोकेश अकेले रची थी। उसने ही जेवरात दुकान की रेकी भी की थी। इसके बाद रात को वह अकेला ही छत के रास्ते शोरूम में घुसा और घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि चोरी करने से पहले से उसने इलाके में लगे CCTV कैमरों को खराब कर दिया था। वह कई दिन से चोरी करने की साजिश रच रहा था और तैयारी भी कर रहा था। उसने शोरूम के कैमरों को भी खराब कर दिया था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: “संकल्प सप्ताह” के जरिए देश के 500 आकांक्षी ब्लॉक को सुदृढ़ करने का मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *