Advertisement

DCW ने परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर ‘सेक्स’ शब्द वाले वाहन पंजीकरण संख्या में की बदलाव करने की मांग

Share
Advertisement

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने शनिवार को परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर एक वाहन पंजीकरण संख्या में बदलाव करने मांग की जिसमें ‘सेक्स’ शब्द का उपयोग किया गया है। आयोग को इस मामले में एक लड़की द्वारा हाल ही में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें पीड़ित युवती ने बताया था कि हाल ही में उसने ने एक नई स्कूटी खरीदी थी और उसके वाहन पंजीकरण संख्या पर एक आवंटन श्रृंखला प्राप्त हुई जिसमें ‘सेक्स’ शब्द था। लड़की ने आयोग को सूचित किया कि आवंटन श्रृंखला पंजीकरण संख्या जिसमें सेक्स शब्द शामिल है के कारण उसे गंभीर उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर स्कूटी के वाहन पंजीकरण नंबर में तत्काल बदलाव की मांग की है। आयोग द्वारा परिवहन विभाग को इस श्रृंखला में पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या प्रस्तुत करने एवं साथ ही विभाग को प्राप्त ऐसी सभी शिकायतों का विवरण भी देने को कहा गया है। अंतत: आयोग ने परिवहन विभाग से 4 दिन के भीतर मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट जारी करने को कहा है।

डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने नोटिस जारी करते हुए कहा, “मैंने परिवहन विभाग को ‘सेक्स’ शब्द वाले इस आवंटन श्रृंखला में पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या आयोग सूचित करने को कहा है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग रहते हैं जो इतनी नीच सोच रखते हैं और लड़कियों को तंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ते । मुझे इस बात का गहरा खेद ही की लड़की को इतनी प्रताड़ना झेलनी पड़ी और मैंने इस मामले को सुलझाने के लिए परिवहन विभाग को 4 दिन का समय दिया है ताकि लड़की को और तकलीफ न हो।

रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *