Advertisement

Cryptocurrency: जल्द अमीर बनने के चक्कर में लगी 40 लाख की चपत

Share
Advertisement

Cryptocurrency: राजधानी दिल्ली के द्वारका से ठगी का एक मामला सामने आया है। मामला बिटकॉइन से संबंधित है जिसमें एक व्यक्ति ने “प्ले फॉर बिटकॉइन स्कीम” के तहत पैसा निवेश किया था। लेकिन इस फर्जी स्कीम के चलते ठगों ने 40 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस मामले में शख्स को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया था। दिल्ली पुलिस को शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Cryptocurrency: जल्द अमीर बनने के चक्कर में फंसा युवक

मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता को सोशल साइट पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक मैसेज मिला था। जिसपर वह सहमत हो गया और जिसके बाद उसे यूट्यूब पर कुछ वीडियो लाइक करने के लिए कहा गया। बदले में उन्हें एक छोटा सा भुगतान मिला। इसके बाद शख्स को ‘वीआईपी डेली टास्क’ नामक एक ग्रुप में जोड़ा गया और 1,000 रुपये शुल्क के लिए भुगतान करने को कहा गया। ठगों ने शिकायतकर्ता को एक ग्रुप में शामिल होने का लालच दिया, जहां उन्होंने बिटकॉइन निवेश के माध्यम से भारी पैसा मिलने की बात कही। इस झांसे में आकर यूजर्स ने एक लिंक के माध्यम से पैसा जमा किया दरअसल ये पैसा ठगों के अकाउंट में भेजा जा रहा था।

झांसे में आ गया युवक बार-बार भेजता रहा पैसा

पीड़ित ने बताया, “मैंने उनके निर्देशों का पालन किया और खेल में प्रतिदिन 7.5 लाख रुपये से अधिक हारे। जब मैंने रिफंड मांगा, तो उन्होंने मुझसे 20 लाख रुपये और जमा करने की मांग की, जो मैंने उधार लिया था। लेकिन वे और पैसे मांगते रहे और कुछ भी वापस नहीं किया।”। इसके बाद पीड़ित ने 24 से 26 अगस्त के बीच अधिक पैसे जमा करके अपना पैसा सुरक्षित करने के चक्कर में था लेकिन उसका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया। इसके बाद में उसे ठगी का एहसास हुआ। तब तक उसके अकाउंट से 40 लाख रुपये कट चुके थे।

ये भी पढ़ें- Hindenburg Report: SC ने फैसला रखा सुरक्षित, कहा मीडिया रिपोर्ट के आधार पर SEBI नहीं ले सकता फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *