Advertisement

दिल्ली में कोरोना का तांडव, बीते 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा मामले

Corona Pendamic in Delhi
Share
Advertisement

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 15097 मामले सामने आए हैं। राजधानी में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,498 हो गई है। वहीं सक्रियता दर 15.34% तक पहुंच चुका है।

Advertisement

वहीं राजधानी में पुष्ता मार्केट (सोनिया विहार) और  मुकुंद विहार मार्केट (करावल नगर) को उत्तर पूर्व ज़िला प्राधिकरण कोविड-19 के उल्लंघन किए जाने पर बंद कर दिया है।

दिल्ली में बढ़ते मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए बैंक्वेट हॉल को फिर से कोरोना मरीजों के लिए सक्रिय किया।

दिल्ली में LNJP अस्पताल के MD डॉ. सुरेश कुमार कोरोना हालातों पर कहते हैं, ‘जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं ये एक अलार्मिंग सिग्नल है। पिछली बार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में भी पिछले 3-4 दिन से मामले लगातार बढ़े हैं और ये संख्या पिछली बार से डबल भी हो सकती है’

डॉ. सुरेश कुमार ने आगे कहा, ‘अभी हमारे अस्पताल में 11 मरीज़ भर्ती हैं जिसमें 4 मरीज़ों को वेंटिलेटर पर रखा गया है और 7 मरीज़ों का नॉर्मल इलाज़ चल रहा है। हमारे अस्पताल में स्टाफ के कुल 20 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसमें 11 डॉक्टर, 8 नर्सेस और 1 सफाई कर्मी शामिल है’

स्वास्थ्यकर्मियों के लगातार संक्रमित होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, कोविड मरीजों की सेवा करते हुए हमारे कई डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स भी कोविड से ग्रस्त हुए हैं। मैंने आज यहां AIIMS में कोविड से ग्रस्त डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

Read Also: एयर इंडिया विमान में कोरोना विस्फोट, 100 यात्री मिले संक्रमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *