Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली सरकार सड़कों पर 114 टैंकर से करा रही पानी का छिड़काव: गोपाल राय

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर पानी के छिड़काव के लिए आज दिल्ली सचिवालय के बाहर टैंकरों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिवाली के दिन पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ीं और कुछ लोगों द्वारा पटाखे जलाए गए, जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिसे काबू करने के लिए दिल्ली सरकार आपातकालीन कदम उठाते हुए सड़कों पर पानी का छिड़काव करा रही है। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की कल करीब 3500 और आज करीब 4 हजार घटनाएं सामने आई हैं।

Advertisement

दिवाली के दिन पंजाब और हरियाणा में बढ़ी पराली जलाने की घटनाओं और कुछ लोगों की तरफ से पटाखे जलाने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है- गोपाल राय

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली में कई जगहों पर बड़े स्मॉग गन लगाए गए हैं और 114 टैंकर लगाकर पूरे दिल्ली में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही, मानदंडों का उल्लंघन पाए जाने पर 92 निर्माण साइट्स को सील करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में अगर पराली जलाने की घटनाएं बढ़ती हैं, तो निश्चित रूप से उसका प्रभाव दिल्ली के उपर भी दिखेगा।

दिल्ली के अंदर 92 निर्माण साइट्स पर मानदंडों का उल्लंघन पाया गया था, उन सभी को सील करने के आदेश दिए गए

दिल्ली सचिवालय के बाहर टैंकरों को हरी झंडी दिखाने के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक माह पहले दिल्ली के अंदर वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए विंटर एक्शन प्लान लांच किए थे। तभी से दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर दिल्ली के अंदर के प्रदूषण को नियंत्रित करने पर काम कर रही है। चाहे वह धूल से होने वाला प्रदूषण हो, चाहे वाहनों से होने वाला प्रदूषण हो, चाहे बायोमॉस से होने वाला प्रदूषण हो या फिर चाहे पराली को गलाने के लिए बायो डि-कंपोजर घोल के छिड़काव का काम हो, पूरे दिल्ली के अंदर अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें