Advertisement

CM केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना, कहा – ‘चीन से हुई चुपके-चुपके डील…’

Share
Advertisement

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है।

Advertisement

सीएम ने कहा है कि उन्होंने कहा कि मणिपुर मामले में सदन में चर्चा हो रही है। वहीं बीजेपी विधायक सदन से बाहर मीडिया को बाइट दे रहे हैं। क्यूंकि इन्हें मणिपुर के तकलीफ से कोई लेना-देना नहीं है।

केजरीवाल ने कहा कि मणिपुर में बीते 90 दिनों में 6500 FIR हुए। 4000 लोगों के घर जलाए गए। 60000 मणिपुर निवासी बेघर हो गए। 150 से अधिक लोगों की मौत हुई। 350 धार्मिक स्थलों को जलाया गया लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं। मणिपुर घटना को लेकर पूरी दुनिया में भारत की बदनामी हुई कि आखिर में इस देश में इतनी हिंसा क्यों। इस प्रकार से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ वह पूरे देश को शर्मसार करने वाला था। मानो हमारी बेटियों की इज्जत लूट रही हो और बाप देख रहा हो ऐसी हालत हो गई। बीते 9 सालों में देश ने कई विपरीत हालात देखे हैं। लेकिन उन समयों में देश ने खुद को बेसहारा महसूस किया है। जब-जब देश में आपदा आई है प्रधानमंत्री चुप हो गए।

सीएम केजरीवाल ने महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि यह हमारी बेटियों की सुरक्षा और भविष्य से जुड़ा हुआ गंभीर विषय रहा। लेकिन इस मामले पर भी पीएम मोदी चुप रहे। महिला पहलवान बेटियां एक शब्द सुनने के लिए तरस गईं।

दिल्ली सीएम ने सदन में चीन सीमा विवाद का मामला भी उठाया जिसमें उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली से डेढ़ गुना इलाका चीन के कब्जे में लेकिन फिर भी पीएम मोदी चुप है। यह बताता है कि चीन से प्रधानमंत्री मोदी की कोई चुपके-चुपके डील हुई है। वहीं कांग्रेस पर नरमी दिखाते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि कम से कम पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1962 में चीन से युद्ध तो किया था। इसलिए आज देश पूछता है कि बिजनेस करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या फिर देश की रक्षा करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए। कम से कम चीन को आंख दिखाने की हिम्मत तो दिखाओ।

दिल्ली सीएम ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ तो कार्रवाई कर दी गई लेकिन नीरव मोदी और अन्य भ्रष्ट उद्योगपतियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। सदन में अपनी बात को खत्म करते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि मणिपुर हिंसा पर जरूर बोलिए। किसी भी विषय पर बात बाद में कीजिएगा लेकिन मणिपुर को बचा लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *