Advertisement

Cm Kejriwal Gujrat Visit चैत्र वसावा को कुचलना चाहती है भाजपा सरकार- सीएम केजरीवाल

Cm Kejriwal Gujarat Visit BJP government wants to crush Chaitra Vasava - CM Kejriwal

Cm Kejriwal Gujarat Visit BJP government wants to crush Chaitra Vasava - CM Kejriwal

Share
Advertisement

Cm Kejriwal Gujrat Visit दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम भगवंत मान के साथ गुजरात दौरे पर हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आप सरकार ये दौरा कर रही है। गुजरात में सीएम केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से गुजरात आप विधायक और एक बेहद लोकप्रिय आदिवासी नेता चैत्र वसावा भरुच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

Advertisement

Cm Kejriwal Gujrat Visit

सीएम केजरीवाल कल चैत्र वसावा से करेंगे मुलाकात

सीएम केजरीवाल ने दोपहर 2 बजे गुजरात में जनसभा को संबोधित करने की शुरूआत “चैत्र तुम आगे बढ़ों, हम तुम्हारे साथ हैं के नारे के साथ शुरू की।” उन्होंने लोगों को गुजरात के लोगों को धन्यवाद दिया की वे इतनी धूप में उनका भाषण सुनने के लिए उपस्थित हुए। सीएम ने कहा कि वे कल(9 दिसंबर) को गुजरात आप विधायक और एक बेहद लोकप्रिय आदिवासी नेता चैत्र वसावा से मिलने जेल जाएंगे।

बीजेपी ने किया है आदिवासी समाज का अपमान

बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि आदिवासी नेता चैत्र वसावा और उनकी पत्नी को बीजेपी की गुजरात सरकार ने एक फ़र्ज़ी केस में जेल भेजा है। उन्होंने चैत्र वसावा को अपना छोटा भाई और आम आदमी पार्टी को परिवार बताया। उन्होंने कहा कि मुझे सबसे अधिक दुख इस बात का है कि बीजेपी सरकार ने चैत्र वसावा कि पत्नी शकुंतला बेन को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की बीजेपी सरकार ने चैत्र वसावा की पत्नी को ही नहीं बल्कि हमारे समाज की बहु को गिरफ्तार किया है। ये आदिवासी समाज का अपमान है।

पीछले 30 साल में बीजेपी ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया

सीएम केजरीवाल ने भाजपा सरकार को डांकुओं से भी बद्दतर बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी उभरते नेता चैत्र वसावा को कुचलना चाहती है। उन्होंने कहा कि आदिवासी नेता को गिरफ्तार कर बीजेपी आदिवासियों को यह संदेश देना चाहती है की अगर वे आंख उठाएंगे तो उन्हें कुचल दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि बीजेपी को डर लगता है कि अगर चैत्र वसावा आगे बढ़ गया तो आदिवासी समाज के हक की बात करेगा, उन्हें हक दिलवाएगा। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि 30 साल से बीजेपी ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया।

ये भी पढ़ें: IP Singh News: ‘नीतीश कुमार को बनना है देश का अगला प्रधानमंत्री’, सपा की गठबंधन से मांग

आपके और आपके परिवार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं चैत्र वसावा- सीएम केजरीवाल

चैत्र वसावा की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब जब फॉरेस्ट डिपार्टमेंट आपकी जमीनें हड़पने आता है तब तब चैत्र वसावा उनके सामने खड़े होते है इसलिए बीजेपी ने उन्हें जेल में डाला है। गरीबों और आदिवासियों को चैत्र वसावा ने हमेशा उनका हक दिलाया है इसलिए बीजेपी ने उन्हें जेल में डाला है। चैत्र वसावा अपने लिए नहीं आपके और आपके परिवार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

जल्द जेल से आजाद होंगे आदिवासी नेता

सीएम केजरीवाल ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी देश का सबसे बड़ा वकील करेगी और जल्द से जल्द चैत्र वसावा ऐर उनकी पत्नी को जेल से आजाद कराएगी। भाषण के अंत में सीएम केजरीवाल ने बताया कि चैत्र वसावा आप की तरफ से लोकसभा चुनाव में भरुच सीट से लड़ेंगे।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *