Advertisement

ग्रेटर नोएडा आ रहे बागेश्वर धाम सरकार, जानें क्या-क्या हैं तैयारियां

Share
Advertisement

देशभर में घुम-घामकर हनुमंत कथा कहने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शात्री अब ग्रेटर नोएडा आ रहे है। अपने दरबार में वह श्रीमद् भागवद गीता का पाठ करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान इस कथा में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

Advertisement

वाटरप्रूफ बनाया गया है पंडाल

कथा के पंडाल को इस तरीके से तैयार किया जा रहा है कि खराब मौसम में भी इस पंडाल में लोग आराम से कथा सुन सकेंगे। यह पंडाल वाटरप्रूफ बनाया गया है जिससे बारिश के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके। बाबा बागेश्वर की कथा के आयोजन के लिए 4:30 लाख स्क्वायर फीट एरिया से लेकर 6 लाख स्क्वायर फिट एरिया में पंडाल को सजाया जा रहा है। करीब 250 से 300 मजदूर इस पंडाल को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं। यह पूरा पंडाल तकरीबन 2000 सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भी कई इंतजाम किए गए हैं।

500 से ज्यादा साधु संत और महामंडलेश्वर होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक आयोजकों की ओर से कथा से पहले कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि इस कथा में पूरे देश के करीब 500 से ज्यादा साधु संतों और महामंडलेश्वरों के पहुंचने की संभावना है। इस कथा में 12 जुलाई को दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा जहां लोग बाबा से अपने बारे में जानने के लिए और अपने कष्टों का निवारण करने के लिए पहुंचेंगे। इस दिन सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है। इस दिन लगभग 5 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर ली है। यह पंडाल अगले 2 दिन में पूरा तैयार हो जाएगा जिसके बाद आयोजकों की तरफ से इसे पुलिस को सौंप दिया जाएगा। पुलिस इस पंडाल का मुआयना करेगी और सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम करेगी।

बाबा बागेश्वर धाम की कथा के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था भी काफी मजबूत रहेगी। इस दौरान 1200 पुलिस जवानों के साथ 1000 से ज्यादा वॉलंटियर तैनात रहेंगे। वहीं, पुलिस की मदद से सुरक्षा व्‍यवस्‍था को मॉनिटर किया जाएगा।

ये भी पढ़े: MP News: आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, इन एक्टस के तहत होगी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें