Advertisement

Asian Games 2023: अभिषेक वर्मा से मिले CM केजरीवाल, शानदार जीत की दी बधाई

Share
Advertisement

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में परचम लहराने वाले अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मिले हैं। सीएम केजरीवाल ने आज (11 अक्टूबर) को अभिषेक वर्मा और उनके परिवार को अपने आवास पर चाय पर बुलाया। इस दौरान उन्होंने अभिषेक वर्मा को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Asian Games 2023: सीएम केजरीवाल ने चाय पर बुलाया

सीएम केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर अभिषेक वर्मा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘एशियन गेम्स में भारत को तीरंदाज़ी में सिल्वर और गोल्ड समेत दो पदक दिलाने वाले भारतीय खिलाड़ी अभिषेक वर्मा एवं उनके परिवार को भी आज अपने आवास पर चाय पर बुलाया। अभिषेक ने अब तक तीन एशियन गेम्स में कुल 5 पदक भारत को दिलाए हैं। ये बड़ी उपलब्धि है, उन्हें उनकी शानदार जीत की बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।’

‘अभिषेक वर्मा एक्सिलेंस स्कीम का हिस्सा हैं’

सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा कि ‘अभिषेक दिल्ली सरकार की मिशन एक्सिलेंस स्कीम का हिस्सा हैं। इस स्कीम का हमारे खिलाड़ियों को बहुत फ़ायदा हो रहा है और नतीजे शानदार आ रहे हैं।’

अभिषेक वर्मा ने बढ़ाया मान

आपको बता दें कि चीन (China) में आयोजित एशियन गेम्स 2023 प्रतिस्पर्धा में अभिषेक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने शनिवार को कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में उन्होंने रजत अपने नाम किया। वहीं, गुरुवार को कंपाउंड पुरुष टीम प्रतिस्पर्धा में भारत ने स्वर्ण जीता था, जिसमें अभिषेक का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़ें: Delhi: ‘AAP को खत्म करने की कोशिश’, CM केजरीवाल बोले- ‘सभी केस फर्जी हैं’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *