Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव का वोट डालने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा- ‘चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, अपराधी नहीं’

Share
Advertisement

आज देश के सबसे बड़े पद यानी राष्ट्रपति पद का चुनाव है, ऐसे में देश के सभी पार्टियों और उनके नेताओं ने बढ़कर हिस्सा भी लिया है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने भी राज्‍य विधानसभा में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला है। ऐसे में वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ ऐसा कहा है, जिससे एक बार फिर से सियासी पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्रॉस वोटिंग ने बदला राष्ट्रपति चुनाव का समीकरण, असम में 20 से अधिक विधायकों ने मारी पलटी

केजरीवाल ने क्या कहा?

मतदान करने के बाद सीएम केजरीवाल ने सिंगापुर दौरे को लेकर सवाल खड़े किया है। बता दें उन्होंने अपने सिंगापुर दौरा रोके जाने पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि “मैं कोई अपराधी तो हूं नहीं, चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं”। मुझे सिंगापुर के विश्वस्तरीय कार्यक्रम में जाने से रोकना कितना जायज है।

आपको बता दें कि सिंगापुर में आयोजित होने वाले एक विश्व स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुलाया भी गया था। इसके साथ ही उन्होंने वहां जाने की तैयारी भी कर ली थी। लेकिन मिली खबरों के मुताबिक केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अभी तक अनुमति नहीं मिली है। अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है और सिंगापुर जाने की अनुमति रोकने को सरकार को पूरी तरह से गलत ठहराया है।

केजरीवाल ने पत्र में लिखा…

सीएम केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली मॉडल को विश्व स्तरीय सम्मेलन में प्रस्तुत करने के लिए जून महिने में सिंगापुर सरकार ने दिल्ली सरकार को न्योता दिया था। आपको बता दें कि जिसमें कि दुनिया भर के कई बड़े नेताओं के सामने दिल्ली मॉडल को प्रस्तुत किया जाना था। इसी कड़ी में उन्होंने ये भी कहा है कि आज सारी दुनिया दिल्ली मॉडल के बारे में जानना चाहती है। ये न्योता देश के लिए गौरव और मान की बात है। किसी मुख्यमंत्री को इतने महत्वपूर्ण मंच पर जाने से रोकना देशहित के लिए सही नहीं है।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब TET पास शिक्षक ही होगें मदरसों में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *